क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिकायत के बाद IIT कैंपस प्लेसमेंट से 31 कंपनियां ब्लैकलिस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर के आईआईटी कैंपस में छात्रों के सेलेक्शन को लेकर बनाई गई समिति ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। ये बैन एक साल के लिए किया गया है।

iit

आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट कमिटी ने लिया फैसला

समिति के इस फैसले के बाद ये कंपनियां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कैंपस में जाकर छात्रों का प्लेसमेंट नहीं कर सकेंगी।

आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट कमिटी ने 14 अगस्त को ही इन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था। हालांकि उनका नाम तब सामने आया जब आईआईटी बॉम्बे ने 9 कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट के लिए ब्लैकलिस्ट किया। बता दें कि ब्लैकलिस्ट की गई ज्यादातर कंपनिया स्टार्टअप्स हैं।

<strong>क्यों बढ़ रही है IIM और IIT छोड़ने वाले छात्रों की संख्या?</strong>क्यों बढ़ रही है IIM और IIT छोड़ने वाले छात्रों की संख्या?

आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट कमिटी के संयोजक प्रोफेसर कौस्तुभा मोहंती ने बताया कि ये कवायद देश के 23 आईआईटी संस्थानों के छात्रों के भविष्य को देखते हुए किया गया है।

आईआईटी बॉम्बे ने भी 9 कंपनियों को किया था ब्लैकलिस्ट

प्रोफेसर मोहंती ने बताया कि जब हम किसी विशेष कंपनी को अपने साथ जोड़ते हैं, हम उनके फंडिंग, अकाउंट की डिटेल्स, बैलेंस शीट और कर्मचारियों की संख्या समेत सभी जानकारी चाहते हैं।

फिलहाल जिन कंपनियों को बैन किया गया है उन्हें एक साल के प्रतिबंध के बाद जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही प्लेसमेंट के लिए शामिल किया जाएगा। फिलहाल आईआईटी बॉम्बे की ओर से 9 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है जिसकी वजह से 25 छात्र प्रभावित होंगे।

<strong>IIT रूड़की ने कम ग्रेड पाने वाले 18 छात्रों का निष्कासन लिया वापस</strong>IIT रूड़की ने कम ग्रेड पाने वाले 18 छात्रों का निष्कासन लिया वापस

आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट कमिटि के संयोजक मोहंती ने बताया कि स्टार्टअप्स को लेकर हमारी खास योजना थी। दूसरी ओर सरकार की ओर से स्टार्टअप इंडिया कैंपेन नोटिफिकेशन के बाद हम सभी जरूरी गाइडलाइंस का पालन करेंगे।

ब्लैकलिस्ट की गई कंपनियां

जिन 31 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं... जेटाटा, नौवफ्लोट्स, कंसल्टलेन, जिम्पली, पीपरटैप, पोर्शिया मेडिकल, बाबाजॉब, जीपीएसके, हॉपस्कॉच, स्मार्टट्रक सोलर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, क्रेयॉन डाटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ग्लो होम्स टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड, टेस्करा सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड/रॉकऑन टेक्नोलॉजिस, ग्रोफर्स, टेनोवा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वेरिटी नॉलेज सॉल्यूशंस, एक्सिलेंसटेक, स्टेजिला, रोड्रनर, लेक्सनोवा, लीगार्डे बर्नेट ग्रुप, जॉनशन इलेक्ट्रिक (जापान), मेरा हुनर, फंडामेंटल एजुकेशन, कैशकेअर टेक्नोलॉजी, होलेम्ड, इंडसइनसाइट, क्लिकलैब्स, ग्रैबहाउस, मेड।

ब्लैकलिस्ट करने के पीछे की वजह यही थी कि इन कंपनियों ने ज्वाइनिंग ऑफर देने के बाद अपनी बात से मुकर गई। आईआटी बॉम्बे ने भी 9 कंपनियों के ब्लैकलिस्ट करने के पीछे यही वजह बताई थी।

Comments
English summary
The panel responsible for campus hiring across all the IIT in the country has blacklisted 31 companies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X