क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा में पांच होटल जो हैं लग्जरी की असली परिभाषा

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

सभी तर्कों को देखते हुए गोवा भारत में हमेशा से ही पर्यटन का मुख्य केंद्र रहा है। जब आप गोवा घूमने जाते हैं तो आपके हाथ में लंबी फेहरिस्त होती है। यहां जाना है, वहां जाना है... वास्तव में गोवा अपनेआप में अनोखा है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्ष‍ित करता है और साथ ही यहां के लोगों का बेहद साधारण स्वभाव देख लोग प्रसन्न हो उठते हैं।

Goa

वैसे तो गोवा घूमने जाने वाले भी दिल खोल कर खर्च करते हैं, लेकिन फिर भी बात अगर अपने बजट में बन जाये तो क्या बात है। यात्रा का असली मजा भी तभी है। गोवा में कभी-कभी होटल में ठहरने को लेकर निराशा हाथ लगती है और तब सारी ट्रिप का मजा किरकिरा हो जाता है।

हालांकि बहुत सारे बैकपैक लोगों की कहानियां इंटरनेट के समुद्र में गोते लगा रही हैं और बहुत सी कहानियों को नजरअंदाज कर दिया गया, लेकिन इन सभी के बीच गोवा के लुभावने 5 स्टार होटल कोई नजरअंदाज कर ही नहीं सकता।

पर्यटनों की सभी उम्मीदों पर खरा उतरने वाले कुछ होटल हैं, जो बेहतरीन सुविधायें मुहैया कराते हैं। और पर्यटक की छुट्ट‍ियों के अनुभव को बेहतरीन बनाते हैं। चलिये बात करते हैं गोवा के प्रमुख पांच सितारा होटलों की-

1. सिडाडे दे गोवा

गोवा के सबसे बेहतरीन सीक्रेट की बात करें तो सभी एक ही ओर इशारा करते हैं- सिडाडे दे गोवा। यह 5 सितारा बीच रिसॉर्ट है, जो 40 एकड़ हरी-भरी जमीन पर बना हुआ हे। यहां पर आने के बाद आपको ऐसा अनुभव होगा, कि मानो आप पुर्तगाल के गांव में आ गये हों।

idade-ade goa

आपके विकल्पों की सूची में कई सारे और होटल हो सकते हैं लेकिन अगर सिडाडे दे गोवा की बात करें तो इस होटल की रेस्तरां चेन भी है, जहां पर हॉट कुसाइन उपलब्ध कराया जाता है। यहां का स्थानीय भोजन भी बहुत मश्हूर है। भोजन की दावत तभी खत्म होती है, जब आत्मा तृप्त हो। और भी ज्यादा तृप्त‍ि तब मिलती है, जब आपको होटल के अंदर ही स्पा और मसाज सेंटर मिल जाये। यहां पर नाइट थीम भी बहुत आम है और बार में संगीत के साथ वाइन का टेस्ट।

2. ताज एक्जॉटिका गोवा

कुछ दिन बिताने के लिये आप ताज एक्जॉटिका में रूम बुक कर सकते हैं। 56 एकड़ में बने इस होटल में पुराने जमाने का लुक देखने को मिलेगा साथ में मिलेंगी आधुनिक सुविधायें।

Taj exotic

स्व‍िमिंग पूल में उतर कर एक दो ड्रिंक और रेस्तरां में बेहतरीन भोजन यहां का मुख्य आकर्षण है। यह जगह बेनाउलिम बीच के पास भी है। यहां पर रोमांचक स्पोर्ट्स का लुत्फ आप उठा सकते हैं। आरामदेह, आसान और मजेदार लाइफ के लिये ताज एक्जॉटिका से अच्छी कोई जगह नहीं।

3. नोवोटेल होटल

ट्रिपएडवाइजर से 4.5/5 स्टार तक की रेटिंग प्राप्त नोवाटेल गोवा श्रेम होटल में रूम बुक करना है तो साल भर में कभी भी बुकिंग कर सकते हैं। यह अपने आप में एक छोटी सी दुनिया है। होटल में हर प्रकार की सुविधाएं आपको मिलेंगी। वो भी साल भर।

Novotel

चाहे बेहतरीन भोजन की बात करें या फिर योगा और मेडिटेशन की, नोवोटेल में आपको सब कुछ मिलेगा। और क्या-क्या? इस जगह पर आपको जॉर्बिंग करने की सुविधा भी मिलेगी। खैर इसका वास्तविक लाभ तो आप तभी उठा सकेंगे जब आप बुकिंग करेंगे।

4. होटल ग्रांड हयात

ग्रांड हयात गोवा में ठहरने की बेहतरीन सुविधाएं हैं। यह जगह बिजनेस ट्रैवलर या फिर फैमिली वालों के लिये अच्छी है। यह गोवा की मुख्य जगहों में से एक है और बिजनेस ट्रिप के लिये सर्वोत्तम। बैंबोलिम बे को देखें तो इस होटल में सबसे बेहतरीन ठहरने की व्यवस्था है साथ ही भोजन की पर्याप्त व्यवस्था है। अगर गोवा का असली मजा उठाना है तो ग्रांड हयात जरूर जायें।

Grand Hayyat

इस होटल में आपको स्पा, फिटनेस सेंटर के साथ-साथ, आउट डोर व इनडोर गेम्स खेलने को मिलेंगे।

5. हॉलिडे इन रिजॉर्ट गोवा

ये थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन सच पूछिए तो होटल हॉलिडे इन लग्जरी लाइफ का दूसरा नाम है। यहां होटल में आपको एक से एक बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त होंगी। यह होटल नॉर्थ गोवा में है और यहां एक दिन बिताना भी बेहतरीन पलों के समान होगा।

Holliday resort

तो अब बताइये छुट्ट‍ियों के सीजन में आपको गोवा में सबसे अच्छा क्या लगा? और किस होटल में आप रुकना पसंद करेंगे?

English summary
Goa has its reasons for making it to the top of the list of people’s travel bucket lists. There re 5 hotels which could change the definition of luxury.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X