क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आम बजट 2010 के प्रमुख अंश

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Pranab Mukherjee
नई दिल्‍ली। भारत के वित्‍त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट प्रस्‍तुत किया। यह बजट पूरी तरह आम आदमी को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया। हर वर्ग का खयाल रखते हुए प्रणब मुखर्जी ने इस बार आम आदमी पर काफी कम बोझ लादा है। हालांकि ऐसी ही उम्‍मीद भी थी।

व्‍यापक रूप में देखें तो यह बजट किसानों को मजबूती प्रदान करने वाला है और उद्यमियों को बढ़ावा देने वाला है। महिला सशक्तिकरण, स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा सभी का ध्‍यान इस बजट में रखा गया है। अल्‍पसंख्‍यकों को भी कई उपहार देने के प्रयास किए गए हैं। कुल मिलाकर प्रणब मुखर्जी ने इस बजट के माध्‍यम से आर्थिक घाटे को 5.5 प्रतिशत तक कम करने और विकास दर को 9 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्‍य रखा है।

बजट के मुख्‍य अंश-

पेट्रोल व डीजल के दामों में एक रुपए की वृद्धि की गई है।पेट्रोल व डीजल के दामों में एक रुपए की वृद्धि की गई है।

आयकर स्‍लैब में परिवर्तन
1.6 लाख रुपए सालाना की आय वाले लोग टैक्‍स से बाहर रहेंगे।
-1.6 से 5 लाख तक 10 प्रतिशत
-5 से 8 लाख तक 20 प्रतिशत
-8 लाख से अधिक आय पर 30 प्रतिशत कर देंगे।
-इसके अलावा 15 लाख से ज्‍यादा कमाई वालों के खातों का ऑडिट होगा।

महिलाओं का उत्‍थान
-महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी आवाज योजना के अंतर्गत 10 हजार करोड़ रुपए का बजट। इसके अलावा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं शिक्षा पर 100 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
-अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा को प्रोत्‍साहन देने के लिए 2600 करोड़ रुपए। इसके अंतर्गत विभिन्‍न प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी।

विकास कार्यक्रम
-देश के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट के लिए इस साल 1,73,552 करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया है।
-बिजली क्षेत्र के लिये आवंटन दोगुना कर 5,130 करोड़ रुपये करने का प्रावधान
-राष्‍ट्रीय राजमार्गों को 20 किलोमीटर प्रति दिन बढ़ाने का लक्ष्‍य। सड़क निर्माण के लिए बजट में 13 प्रतिशत की वृद्धि।
-लद्दाख क्षेत्र में सौर और पनबिजली परियोजनाओं के लिये 500 करोड़ रुपये
-राजीव आवास योजना के लिए फंड 700% बढ़ेगा
-नरेगा के लिए 41 हजार करोड़ और भारत निर्माण योजना के लिए 48 हजार करोड़
-रेलवे के लिये आवंटन को 950 करोड़ रुपये बढ़ाकर 16,752 करोड़ रुपये किया गया।
-गंगा नदी की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए।

शिक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य
-शिक्षा के लिए बजट 26800 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 3136 करोड़ रुपए तक बढ़ाया गया है।
-साढ़े तीन हजार करोड़ एलीमेंट्री एजूकेशन के लिए रखा गया है।
- स्‍वास्‍थ्‍य मद में 22,300 करोड़ रुपए निर्धारित।

सामाजिक सुरक्षा
-लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए नेशनल सोशल सिक्‍योरिटी फंड की स्‍थापना की जाएगी। हेल्‍थ इंश्‍योरंस कवर गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों के लिए दिया जाएगा। इसका लाभ रिक्‍शा चालक, फेरी लगाने वलो लोगों, घरों में काम करने वाले लोगों, आदि को मिलेगा।

रक्षा बजट
-इस वर्ष रक्षा बजट में 1,47,344 रुपए का प्रावधान किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में यह 4 प्रतिशत ज्‍यादा है।

किसानों को लाभ
-कृषि के लिए कर्ज को लौटाने की मियाद 6 महीने बढ़ाई गई, किसान 30 जून 2011 तक कर्ज चुका सकते हैं।
-जलवायु चुनौतियों से संबंधित कृषि पहल के लिये 200 करोड़ रुपये
-बुंदेलखंड के सूख प्रभावित इलाकों के लिए 12 हजार करोड़ रुपए।
-ग्रामीण विकास के लिए 66 हजार करोड़ रुपए निर्धारित
-ग्रामीण विकास के क्षेत्र में पहाड़ी और जमीनी क्षेत्रों में समानता लाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्‍त धनराशि रखी गई है।
-जमीनी क्षेत्रों के लिए 45 हजार करोड़ और पहाड़ी क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए 48 हजार करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं।
-कृषि उत्‍पादों को बढ़ावा देने के लिए पांच मेगा फूड पार्क स्‍थापित किए जाएंगे।
-16,500 करोड़ रुपए का बजट पीएसयू बैंकों के लिए
-आपदाओं से प्रभावित किसानों को दो प्रतिशत की दर पर ऋण मुहैया कराया जाएगा
-फूड सप्‍लाई चेन को मजबूत किया जाएगा।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X