क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts

खरार्टों से आप पा सकते हैं निजात

यदि ये उपाय खर्राटे रोकने में कारगर नहीं होते हैं तो आप निद्रा श्वासरोध बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं। इस बीमारी में सांस लेने के दौरान बीच-बीच में श्वास लेने की क्रिया खतरनाक रूप से रुक जाती है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों को चिकित्सक 'कान्टीन्यूअस पॉजीटिव एयरवे प्रेशर' (सीपीएपी) उपकरण के उपयोग की सलाह दे सकते हैं। इस उपकरण में एक विशेष प्रकार का मास्क होता है।
कभी-कभी तालु के कोमल ऊतक को कठोर बनाने के लिए एक छोटी सी शल्य चिकित्सा की जाती है। जर्मनी के कान, नाक व गले के चिकित्सकों का कहना है कि इस चिकित्सा से मरीज की निद्रा में सुधार होता है, मरीज अच्छी नींद ले पाते हैं और दिनभर थकान महसूस नहीं करते हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Comments
Story first published: Monday, February 8, 2010, 17:25 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें