हरिद्वार में आचार्य बालकृष्ण से मिले मंत्री गणेश जोशी, सरकार और पतंजलि अब साथ मिलकर करेंगे काम
देहरादून। उत्तराखंड की सरकार अब प्रदेश में पतंजलि के साथ मिलकर पहाड़ी इलाकों में होने वाली उपज को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेंगे। दरअसल, उत्तराखंड सरकार और पतंजलि MSMEs सेक्टर के लिए काम करेगी। शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार के औद्योगिक विकास एवं सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने पतंजलि के महामंत्री बालकृष्ण से मुलाकात की। आपको बता दें कि मंत्री गणेश जोशी अपने पहले दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार में गणेश जोशी पतंजलि बाबा रामदेव और महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से मिले।

इस मुलाकात के दौरान राज्य के औद्योगिक विकास को लेकर चर्चा हुई। इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि पतंजलि के अनुभवों का लाभ लेकर कैसे राज्य के औद्योगिक विकास की योजना बनाई जाए। साथ ही पहाड़ों पर होने वाली उपज को भी बढ़ावा देने के लिए पतंजलि के साथ मिलकर कैसे काम किया जा सकता है, इस पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हम पतंजलि की औद्योगिक क्रांति का लाभ राज्य के औद्योगिक विकास के लिए लेंगे और पतंजलि के साथ मिलकर काम करेंगे।
गणेश जोशी ने हरिद्वार में संतों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी प्रकार की छूट दे दी है, लेकिन माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का भी पालन करना है। मंत्री ने कहा कि संतों की भी कोरोना जांच होनी चाहिए, क्योंकि एक बार फिर से कोरोना फैल रहा है। उसको नहीं रोका गया तो बहुत भयानक रूप ले सकता है। मैं संतों का आभार व्यक्त करता हूं कि वह सरकार के साथ खड़े हैं। आस्था के साथ साथ हमें लोगों के जीवन की भी चिंता है।