क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2021-22: बेंगलुरू को हराकर टॉप-3 में पहुंचना चाहेगी मोहन बागान

Google Oneindia News
ISL 2021
Photo Credit: ISL Media

नई दिल्ली। हीरो इंडियन सुपर लीग के 61वें मुकाबले में जब एटीके मोहन बगान की टीम का सामना शनिवार को अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम बेंगलुरू एफसी से होगा तो उसके पास जीत हासिल कर आईएसएल 2021-22 की अंकतालिका के तीसरे पायदान पर पहुंचने का मौका होगा। मोहन बागान की टीम फिलहाल 9 मैचों में 15 अंकों के साथ पांचवे पायदान पर काबिज है, ऐसे में वो फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के जरिये मिले मौके को गंवाना नहीं चाहेगी। इस जीत के साथ ही एटीके मोहन बागान की टीम अंकतालिका में टॉप पर काबिज केरला ब्लास्टर्स के करीब पहुंच जायेगी जिसने आईएसएल के 8वें सीजन में 11 मैच खेलकर अब तक 20 अंक हासिल किये हैं।

उल्लेखनीय है कि टॉप 4 में शामिल आईएसएल की सभी टीम अब तक 11 मैच खेल चुकी हैं, ऐसे में एटीके मोहन बागान के पास उन्हें पछाड़ने का सुनहरा मौका है। स्पेनिश कोच जुआन फेर्राडो की देखरेख में ग्रीन एंड महरून ब्रिगेड सीजन में खराब शुरुआत से उबरकर लय हासिल कर चुकी है। ये टीम पिछले पांच मैचों से अपराजित चल रही है और पिछले मुकाबले में उसे हैदराबाद एफसी से ड्रा खेलना पड़ा था। लेकिन फेर्रांडो की बड़ी चिंता हुगो बाउमौस की अनुपलब्धता है। बाउमौस को पिछले मैच में लगातार चौथा येलो कार्ड मिला था और वह आगामी मैच के लिए निलम्बित हैं।

और पढ़ें: IND vs SA: आखिरकार टूट गया 8 सालों से चला आ रहा कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, केपटाउन में लगी रिकॉर्डों की झड़ी

इस सीजन बगान के हमलों में हुगो की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। वह इस सीजन खेले नौ मैचों में पांच गोल करने के अलावा तीन में असिस्ट कर चुके हैं। वह क्लब की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं। उधर, बेंगलुरू ने भी खराब शुरुआत के बाद फॉर्म हासिल कर ली है। ब्लूज भी पिछले पांच मैचों से अपराजित हैं।

पिछले मैच में बेंगलुरू ने मुंबई सिटी एफसी को बड़े अंतर से हराया था। प्रिंस इबारा ने पिछले कुछ मैचों में मिले अवसरों को भुनाकर गोल स्कोरिंग को लेकर क्लीटन सिल्वा के ऊपर दबाव हटाया और यह बात कोच मार्को पेज्जैउओली के लिए प्रसन्नता की वजह होगा।

और पढ़ें: WTC 2021-23: केपटाउन में मिली हार के बाद अंकतालिका में फिसली विराट सेना, जानें क्या है टीम का हाल

कॉन्गो के स्ट्राइकर इस सीजन में चार गोल कर चुका है, जिनमें से तीन में रोशन सिंह नाओरेम ने सहायता प्रदान की। रोशन खुद भी इस सीजन गोल कर रहे हैं। बेंगलुरू 11 मैचों में 13 अंक लेकर सातवें स्थान पर है और जीत उसे तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा देगी। दोनों टीमों के बीच खेला गया पिछला मैच 3-3 की बराबरी पर छूटा था।

Comments
English summary
Hero Indian Super league ISL 2021-22 ATK Mohun Bagan will hope to reach in Top 3 with a win over arch-rivals Bengaluru FC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X