क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला एशिया कप 2022 में पहली बार होगा इस तकनीक का इस्तेमाल, बदल जायेगा यह नियम

Google Oneindia News
Asia cup

नई दिल्ली। एशियन फुटबॉल काउंसिल की ओर से इस साल भारत में आयोजित होने वाले महिला एशियन कप 2022 की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसका आगाज मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के शहरों में 20 से 6 फरवरी के बीच किया जाना है। इस बीच महिला फुटबॉल के इस बड़े टूर्नामेंट में इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है। यह पहली बार होगा जब भारत में खेले जाने वाले इस कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) का इस्तेमाल किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि वीएआर वो तकनीक है जो कि क्रिकेट में थर्ड अंपायर से काफी मिलती जुलती है, इसके इस्तेमाल से मैच के नतीजों में ज्यादा पार्दर्शिता देखने को मिलेगी और इसका आगाज टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल चरण से किया जाएगा।

महिला फुटबॉल के इस बड़े टूर्नामेंट वीएआर का इस्तेमाल 30 जनवरी के बाद खेले जाने वाले मैचों में किया जायेगा और इसकी मेजबानी डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में की जायेगी। मैच के दौरान स्टेडियमों के अलावा, रेफरी के ट्रेनिंग साइट्स पर एक समान वीएआर (VAR) सेटअप से लैस होंगे और रेफरी को उनके होटल में सिमुलेटर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

और पढ़ें: PKL 2022: मैच में पिछड़कर वापस लौटी हरियाणा स्टीलर्स, बंगाल वॉरियर्स को 41-37 से हराया

एशियन फुटबॉल काउंसिल की ओर से आयोजित किये जाने वाले टूर्नामेंट में खेल के स्तर को सुधारने के लिये पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। एएफसी विमेंस एशियन कप इंडिया 2022 में वीएआर का इस्तेमाल गोल है या नहीं, पेनाल्टी है या नहीं, डायरेक्ट रेड कार्ड, और रेड या येलो कार्ड देने में गलत पहचान करने में की जायेगी। ऐसे में मैच अधिकारी और ऑन-फील्ड रेफरी थर्ड अंपायर की तरह काम करेंगे और खिलाड़ियों की मांग पर किसी भी डिसिजन को रिव्यू करेंगे।

अगर रिव्यू के दौरान कोई निर्णय गलत पाया जाता है तो उसे वीएआर ऑन फील्ड रेफरी को देगा, हालांकि यह रेफरी के हाथ में है कि वो इस सलाह को स्वीकार करे या नजरअंदाज। गौरतलब है कि एएफसी विमेंस एशियन कप इंडिया 2022 में अंपायरिंग करने वाली अधिकारियों के दल का चयन उनकी स्किल्स, टेक्निकल जानकारी, मैनेजमेंट क्षमता और शारीरिक फिटनेस के आधार पर किया गया है।

और पढ़ें: ISL 2021-22: 8वें सीजन में फिर से टॉप पर पहुंची मुंबई सिटी एफसी, ईस्ट बंगाल के खिलाफ खेला ड्रॉ

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला फुटबॉल टीम को अपना पहला मैच 20 जनवरी को इरान के खिलाफ खेलना है, जबकि दूसरे मैच में चाइनीज ताइपे (23 जनवरी) से होगा। क्वार्टर फाइनल से पहले भारत को अपना आखिरी मुकाबला चीन की टीम के साथ (26 जनवरी) खेलना होगा।

Comments
English summary
AFC Women’s Asian Cup India 2022 Video Assistant Referee (VAR) to make historic debut in India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X