क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PKL 2022: मैच में पिछड़कर वापस लौटी हरियाणा स्टीलर्स, बंगाल वॉरियर्स को 41-37 से हराया

Google Oneindia News
PKL 2022
Photo Credit: Pro Kabaddi League Media

नई दिल्ली। भारत में कबड्डी के सबसे बड़े टूर्नामेंट प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन बेंगलुरू में खेला जा रहा है, जहां पर हरियाणा स्टीलर्स की टीम अपना 7वां मैच खेलने के लिये बेंगलुरु वॉरियर्स के खिलाफ उतरी। शुरुआत से ही हरियाणा स्टीलर्स की टीम लगभग 3 अंक पीछे चल रही थी लेकिन मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने जबरदस्त वापसी की और 4 अंक से मैच को जीत लिया। हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने 41-37 की स्कोर लाइन से मैच को नाम किया। हरियाणा के लिये मीतू ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते 10 रेड प्वाइंट हासिल किये और मैच के बेस्ट प्लेयर बने।

बंगाल वॉरियर्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए 5 अंक की बढ़त हासिल की, लेकिन 5वें मिनट में हरियाणा ने वापसी करते हुए इस बढ़त को कम कर दिया। हरियाणा स्टीलर्स ने 5वें मिनट में शानदार टैकल कर के बढ़त को 5-3 कर दिया लेकिन वॉरियर्स ने तुरंत वापसी करते हुए फिर से 3 अंकों की बढ़त हासिल कर ली। कुछ देर बाद स्टीलर्स ने सुपर टैकल कर फिर से बढ़त को कम किया लेकिन बंगाल की टीम ने ऑल आउट करके 6 अंक की बढ़त ले ली और बढ़त को 13-7 कर दिया।

और पढ़ें: जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने शेन वॉर्न को दिया था मैच फिक्स करने का ऑफर, अब किया बड़ा खुलासा

हरियाणा स्टीलर्स ने यहां पर बेहतरीन टैकल और कंडोला के 2 रेड प्वाइंट के चलते स्कोर को 11-13 कर दिया लेकिन बंगाल की टीम ने बढ़त को बनाये रखा। 20वें मिनट में मीतू ने जबरदस्त रेड के जरिये हरियाणा के स्कोर को बढ़ाया लेकिन पहले हाफ का अंत होने तक बंगाल वॉरियर्स की टीम 18-15 से बढ़त को बरकरार रखा।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही हरियाणा स्टीलर्स ने जबरदस्त खेल दिखाया और पहले ही मिनट में बंगाल को ऑल ऑउट कर स्कोर बराबरी पर ले गये। इसके बाद शानदार टैकल और रेड प्वाइंट के साथ हरियाणा ने 21-18 की बढ़त बनाई और लगातार बढ़ते चले गये। मीतू ने 26वें मिनट में रेड के जरिये बढ़त को 24-20 पर पहुंचा दिया। बंगाल ने सुपर टैकल के साथ वापसी की लेकिन 33वें मिनट में ऑल आउट और मीतू के रेड प्वाइंटस के चलते हरियाणा की टीम ने 5 अंकों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ का अंत होने तक हरियाणा की टीम ने बढ़त को बरकरार रखा और 41-37 की स्कोर लाइन से मैच को जीत लिया।

और पढ़ें: गावस्कर को हाशिम अमला की याद दिलाता है यह भारतीय क्रिकेटर, जोहान्सबर्ग टेस्ट के बाद जमकर की तारीफ

गौरतलब है कि हरियाणा स्टीलर्स की यह 7 मैचों में तीसरी जीत है। इस दौरान उसे 3 मैचों में हार और एक मैच में ड्रॉ का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते अंकतालिका में वह फिलहाल 20 प्वाइंट के साथ छठे पायदान पर काबिज है। 12 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में फिलहाल बेंगलुरू बुल्स 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल कर टॉप पर काबिज है, जबकि दबंग दिल्ली ने 6 में से 4 मैचों में जीत हासिल कर दूसरे पायदान पर कब्जा किया है।

Comments
English summary
PKL 2022 Pro Kabaddi league Season 8 Haryana Steelers defeat Bengal Warriors by 41-37 in their 7th match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X