क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Legends League Cricket: केविन पीटरसन ने उड़ाई एशिया लॉयन्स की धज्जियां, रोमांचक हुआ फाइनल का गणित

Google Oneindia News
LLC
Photo Credit: Twitter/@llct20

नई दिल्ली। ओमान के अल अमीरात स्टेडियम में खेली जा रही लेजेंडस लीग क्रिकेट में संन्यास ले चुके खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है, जहां पर रोमांचक मैचों के बीच खेल जगत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। यह टूर्नामेंट 51 रिटायर्ड खिलाड़ियों के साथ त्रिकोणीय सीरीज के फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें इंडिया महाराजा (रिटायर्ड भारतीय), एशिया लॉयन्स (रिटायर्ड एशियाई) और वर्ल्ड जाएंटस (रिटायर्ड रेस्ट ऑफ वर्ल्ड) की टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल से पहले इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले जाने हैं, जिसका 5वां मैच बुधवार को एशिया लॉयन्स और वर्ल्ड जाएंटस की टीम के बीच खेला गया।

और पढ़ें: 'कोहली को टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिये किया गया मजबूर', शोएब अख्तर ने फिर किया बड़ा दावा

इस मैच से पहले जहां पर एशिया लॉयन्स की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की करती नजर आ रही थी, तो वहीं पर इस मैच के बाद फाइनल में पहुंचने वाली टीम का गणित काफी रोमांचक हो गया है। वर्ल्ड जाएंटस की टीम ने इस मैच में केविन पीटरसन (86) की आतिशी पारी के दम पर महज 13 ओवर्स में ही मैच को जीत लिया और एशिया लॉयन्स को 7 विकेट से मात दी। अब सीरीज का आखिरी लीग मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाएंटस की टीम के बीच खेला जाना है, जिसमें अगर भारत की टीम जीत हासिल करती है तो यह और भी ज्यादा रोमांचक हो जायेगा।

और पढ़ें: क्या IPL 2022 में ऑलराउंडर के रूप में लौटेंगे हार्दिक पांड्या, अब खुद दिया जवाब

वर्ल्ड जाएंटस के गेंदबाजों ने भी किया कमाल

वर्ल्ड जाएंटस के गेंदबाजों ने भी किया कमाल

इस मैच में वर्ल्ड जाएंटस के लिये कप्तान डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से एशिया लॉयन्स को 149 रन पर रोकने में कामयाब रहे। वर्ल्ड जाएंटस के लिये साइडबॉटम और मोर्ने मोर्केल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किये तो वहीं पर ब्रेट ली, केविन ओ ब्रॉयन और मोंटी पनेसर ने एक-एक विकेट हासिल किया। एशिया लॉयन्स के लिये इस मैच में असगर अफगान ने 26 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली तो वहीं पर कालुविथर्णा (26), उपुल थारंगा (22), मिस्बाह (18) और दिलशान (17) ने छोटी-छोटी पारियों का योगदान दिया। वर्ल्ड जाएंटस के गेंदबाजों के सामने एशिया लॉयन्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी।

पीटरसन के बल्ले से आया तूफान, 38 गेंदों में ठोंके 86 रन

पीटरसन के बल्ले से आया तूफान, 38 गेंदों में ठोंके 86 रन

वहीं 150 रनों का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जाएंटस के लिये केविन पीटरसन (86) ने मैच को एकतरफा करते हुए महज 13 ओवर में ही खत्म कर दिया और अपनी टीम के रन रेट को बहुत ऊपर ले गये। महज 23 रन के स्कोर पर हर्शेल गिब्स (12) को कुलसेकरा ने वापस पवेलियन भेज दिया था लेकिन इसके बाद पीटरसन ने केविन ओ ब्रॉयन (31) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी कर डाली। दोनों के बीच यह साझेदारी महज 45 गेंदों में हुई। केविन पीटरसन ने इस बीच महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी के दौरान पीटरसन ने महज 38 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के लगाकर 86 रनों की पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस पारी के चलते पीटरसन ने बाद में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।

जानें कैसा है फाइनल का गणित

जानें कैसा है फाइनल का गणित

गौरतलब है कि वर्ल्ड जाएंटस की इस जीत के साथ ही वह लेजेंडस लीग क्रिकेट की अंकतालिका में सबसे टॉप पर पहुंच गई है। फाइनल से पहले सभी टीमों को 4-4 मैच खेलने हैं, जिसके तहत एशिया लॉयन्स ने अपने सभी मैच खेल लिये हैं और 2 जीत के साथ इस वक्त दूसरे पायदान पर काबिज है। वर्ल्ड जाएंटस की टीम ने भी 3 में से 2 मैचों में जीत हासिल की है और बेहतर रन रेट के साथ टॉप पर काबिज है। वहीं इंडिया महाराज की टीम को 3 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत मिली है और वह प्वाइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर काबिज है। अब लीग का आखिरी मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाएंटस की टीम के बीच खेला जाना है, जिसमें भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो फाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। वहीं भारत हार जाता है तो फाइनल मैच भी एशिया लॉयन्स और वर्ल्ड जाएंटस के बीच खेला जायेगा।

Comments
English summary
legends league cricket 2022 Kevin Pietersen smashes 9 fours 7 sixes World Giants beats Aisa lions by 7 wkts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X