क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'कोहली को टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिये किया गया मजबूर', शोएब अख्तर ने फिर किया बड़ा दावा

Google Oneindia News
IND vs SA
Photo Credit: BCCI/Twitter

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पिछले कुछ दिनों में भारतीय क्रिकेट और पूर्व कप्तान विराट कोहली से जुड़े कई ऐसे बयान दिये हैं, जिनकी वजह से फैन्स और सोशल मीडिया काफी विवाद देखने को मिला है। इस बीच शोएब अख्तर ने विराट कोहली के टेस्ट प्रारूप से कप्तानी छोड़ने को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा कि इसके लिये उन्हें मजबूर किया गया है। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गये वीडियो में दावा किया गया है कि उन्हें कई बड़े भारतीय पत्रकारों की तरफ से कोहली के इस निर्णय के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने टी20 विश्वकप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे प्रारूप की कप्तानी से हटा दिया।

और पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसी होनी चाहिये भारत की वनडे टीम, गौतम गंभीर ने तैयार किया जीत का प्लान

वहीं पर जब विराट कोहली की कप्तानी में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो उन्होंने इस प्रारूप की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया और अपने कप्तानी करियर को अलविदा कह दिया। विराट कोहली के अचानक लिये गये इस फैसले ने बहुत सारे लोगों को हैरानी में डाल दिया क्योंकि सभी का यह मानना था कि यह भारतीय खिलाड़ी अभी कुछ और साल तक टीम का नेतृत्व कर सकता था।

और पढे़ं: BCCI बनाम विराट के मुद्दे पर कपिल देव ने दी खास सलाह, बताया कैसे खत्म हो सकता है पूरा विवाद

टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के लिये कोहली को किया गया मजबूर

टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के लिये कोहली को किया गया मजबूर

हालांकि शोएब अख्तर ने दावा किया है कि उन्हें पहले से ही विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में पता था, जो ज्यादा हैरान करने वाला दावा है। अख्तर ने इस दौरान यह भी कहा कि विराट को टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिये मजबूर किया गया है।

उन्होंने कहा,'भारतीय टीम इस समय काफी नाजुक स्थिति में खड़ी है। उन्हें पिछली बातें भुलाकर आगे बढ़ते रहना होगा लेकिन मैं विराट कोहली और उनकी कप्तानी को लेकर जो कुछ भी विवाद चल रहा है उस पर बात करना चाहूंगा। जब मैं दुबई में तो भारत से आये मेरे कुछ पत्रकार दोस्तों ने मुझे बताया कि वहां पर कोहली के साथ क्या चल रहा है और आगे क्या होने वाला है। मुझे लगा था कि कोहली टेस्ट में कप्तानी करना जारी रखेंगे लेकिन वही हुआ जैसा कि भारत से आये मेरे दोस्तों ने कहा था। मैं उनका नाम नहीं लूंगा पर उन्होंने कहा ता कि विराट को भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिये मजबूर किया जा सकता है।'

राहुल द्रविड़ को खत्म करना होगा आंतरिक विवाद

राहुल द्रविड़ को खत्म करना होगा आंतरिक विवाद

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज 2-1 और वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद शोएब अख्तर का मानना है कि भारतीय टीम ने जिस तरह से साउथ अफ्रीका में प्रदर्शन किया है उससे साफ है कि उसके अंदर काफी कलह जारी है। अख्तर ने पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया हालांकि नये टीम मैनेजमेंट को इन समस्याओं का समाधान ढूंढने की जरूरत है क्योंकि इससे ड्रेसिंग रूम के अंदर का माहौल प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने कहा,' कोच के रूप में रवि शास्त्री ने शानदार प्रदर्शन किया, भारतीय टीम को एक पिता जैसे व्यक्ति की जरूरत थी जिसे शास्त्री ने शानदार तरीके से निभाया लेकिन अब शास्त्री और कोहली दोनों ही टीम मैनेजमेंट से बाहर हो चुके हैं और उनके बाहर जाते ही भारतीय टीम का प्रदर्शन जिस तरह से धराशायी हुआ है वह क्या दिखाता है। क्या टीम के अंदर दो खेमें बंटे हुए हैं, क्या वो देश के लिये एक साथ नहीं खेल रहे हैं। ये ऐसे सवाल हैे जिनके जवाब मिलना जरूरी है। टीम में साफ-साफ झगड़ा नजर आ रहा है और यह देखने लायक होगा कि नया टीम मैनेजमेंट इसे कैसे संभालता है।'

एकजुट नहीं हैं भारतीय खिलाड़ी

एकजुट नहीं हैं भारतीय खिलाड़ी

शोएब अख्तर ने आगे बात करते हुए कहा,'जिस तरह से भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में प्रदर्शन किया और खिलाड़ी जिस प्रकार से आउट होते चल गये, उससे साफ था कि वो एकसाथ होकर नहीं खेल रहे हैं। यह भारतीय टीम टूटी हुई और बिखरी हुई नजर आ रही है। जैसे ही कोहली ने कप्तानी छोड़ी भारत का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है और ऐसा लगा ही नहीं कि वो खेलना चाहते हैं। मैं टीम में काफी बेचैनी देख रहा हूं। भारतीय क्रिकेट नाजुक स्थिति में हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिये बोर्ड, कोच और खिलाड़ियों को एक पेज पर लाना होगा।'

English summary
Shoaib Akhtar claims Team india has been shattered after Virat Kohli captaincy resign says i see a lot of unrest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X