क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: जेंसन को बोल्ड मारने के बाद बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, जुबानी जंग पर जानें क्या बोले

Google Oneindia News
IND vs SA

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ ही खिलाड़ियों के बीच भी एक अलग जंग देखने को मिल रही है। जोहान्सबर्ग टेस्ट में जब विराट कोहली टीम के कप्तान नहीं थे तो उस दौरान साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ियों ने भारतीय प्लेयर्स को उकसाया और इसका फायदा भी उन्हें मिला। जोहान्सबर्ग में ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीकी पेसर मार्को जेंसन के बीच कहा सुनी देखने को मिली, जिसमें अंपायर को बीच-बचाव करने के लिये आना पड़ा। इसकी शुरुआत तब हुई जब जेंसन ने बुमराह का बल्लेबाजी में शॉर्ट गेंदों से स्वागत किया।

और पढ़ें: IND vs SA: आखिर क्यों सिर्फ घर के शेर हैं मयंक अग्रवाल, साउथ अफ्रीका में रहाणे से भी खराब रहा प्रदर्शन

इस दौरान जेंसन ने लगातार 6 गेंदें बुमराह को शॉर्ट फेंकी और उनके सिर के आसपास लगती नजर आयी, जिसके बाद बुमराह पिच पर चलकर जेंसन के पास आये और दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। इसके बाद उम्मीद थी कि बुमराह दूसरी पारी में जेंसन को उनकी दवाई का स्वाद चखाते नजर आयेंगे लेकिन साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से मैच को जीत लिया और बुमराह की इच्छा पूरी नहीं हो सकी।

और पढ़ें: IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में फिर पुरानी गलतियां दोहरा रहे हैं भारतीय खिलाड़ी, नहीं सुधारी तो मिलेगी हार

जेंसन को फेंकी 144 की स्पीड से गेंद

जेंसन को फेंकी 144 की स्पीड से गेंद

हालांकि जब केपटाउन टेस्ट में जब दोनों टीमें खेलने पहुंची तो जसप्रीत बुमराह ने इस मौके को गंवाया नहीं और जेंसन को उनकी दवा का स्वाद चखाया। जहां बुमराह सभी बल्लेबाजों को औसतन 133 की गति से गेंदबाजी कर रहे थे तो वहीं पर जेंसन के सामने उन्होंने 144 की गति से गेंदबाजी की और शॉर्ट गेंद से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि जहां पर जेंसन दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह का विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए थे तो वहीं पर बुमराह ने जेंसन के ऑफ स्टंप को उखाड़ कर उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया।

सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की इस झड़प को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसको देखते हुए जब मैच के बाद बुमराह से इस पूरे वाक्ये को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी। बुमराह ने मैच के बाद इस पर बात करते हुए कहा कि जो बात गई सो बीत गई, उनके दिमाग में ऐसा कुछ नहीं था। उल्लेखनीय है कि बुधवार को जब बुमराह बनाम जेंसन का मुकाबला हो रहा था तो उस वक्त बातचीत तो नहीं हुई पर दोनों के बीच घूरना जरूर नजर आया।

विवाद पर जानें क्या बोले बुमराह

विवाद पर जानें क्या बोले बुमराह

जेंसन के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा पर बात करते हुए बुमराह ने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनके और जेंसन के बीच कोई बात चीत ही नहीं हुई है और पिछले मैच में हुई लड़ाई जोहान्सबर्ग में ही खत्म हो गई थी।

उन्होंने कहा,'मुझे याद नहीं कि इस मैच में हमारे बीच एक बार भी कोई बातचीत हुई है। पिछले मैच में जो हुआ वो वहीं पर खत्म हो गया और हम अब आगे बढ़ गये हैं। इस मैच में मुझे किसी भी तरह की बातचीत या घूरने जैसी घटना के होने की जानकारी नहीं है। लेकिन हां हम इस बात पर फोकस कर रहे थे कि हम वो कर सकें जिसकी हमारी टीम को दरकार थी। हम अपने प्रोसेस को फॉलो कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि हम सभी के योगदान से टीम एक अच्छी स्थिति में पहुंच जायेंगे।'

करियर का 7वां 5 विकेट हॉल झटका

करियर का 7वां 5 विकेट हॉल झटका

गौरतलब है कि बुमराह ने केपटाउन टेस्ट में अपने करियर का 7वां 5 विकेट हॉल पूरा किया और इस मैदान पर भारत की ओर से सबसे शानदार बॉलिंग करने वाले गेंदबाज बन गये। बुमराह ने पहली पारी में 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किये और अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्पेल (54 रन 5 विकेट) और श्रीसंत के (114 रन, 5 विकेट) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन के मैदान पर ही साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहली ही पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किये थे। वह इस मैदान पर अब तक 13 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Comments
English summary
IND vs SA Jasprit bumrah opens up on his fiery clash with Marco jansen after taking wicket in Capetown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X