क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डैरिल मिचेल ने मारा ऐसा छक्का की सीधे बीयर ग्लास में जाकर गिरी गेंद, बाद में फैन से मांगी माफी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने लॉर्डस के मैदान पर खेले गये पहले मैच में हार का सामना किया जिसके बाद वो सीरीज के दूसरे मैच में वापसी करने की ओर देख रही है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 553 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है जिसमें डैरिल मिचेल (190) और टॉम ब्लंडेल (106) ने शतकीय पारियां खेली तो वहीं पर ब्रेसवेल (49), डेवॉन कॉन्वे (46) और विल यंग (47) की अहम पारियों ने यह विशाल स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई।

ENG vs NZ

कीवी टीम के लिये पहले मैच में शतक लगाने का काम करने वाले डैरिल मिचेल ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और नॉटिंघम के मैदान पर दोहरा शतक लगाने से चूक गये। डैरिल मिचेल ने इस मैच में 318 गेंदों का सामना कर 23 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 190 रनों की पारी खेली।

और पढ़ें: CWG 2022: 'रेसलिंग में भारत जीतेगा 8-9 गोल्ड मेडल', योगेश्वर दत्त ने कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर किया बड़ा दावा

डैरिल मिचेल लगातार रन बनाने का मौका देख रहे थे जिसके चलते वो स्पिनर्स के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे। ऐसे ही एक शॉट को खेलते हुए मिचेल ने मैच के पहले दिन जैक लीच की गेंद पर ऐसा छक्का मारा जो स्टेडियम में मैच देखने आई महिला दर्शक सुजैन के बीयर ग्लास में सीधे जाकर गिरा।

इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से जारी किये गये एक वीडियो में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉटस अपने साथी खिलाड़ियों को इस बात का इशारा करते नजर आ रहे हैं जिसमें वो बता रहे हैं कि गेंद सीधा फैन के बीयर मग में जाकर गिरी है। बाद में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से सुजैन को रिप्लेसमेंट ड्रिंक भी दी गई, जिसकी पुष्टि बार्मी आर्मी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों के जरिये की है।

और पढ़ें: 'ऋषभ की गलती से भारतीय टीम को मिली थी हार', पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने पंत की कप्तानी पर उठाये सवाल

वहीं दिन का खेल खत्म होने के बाद डैरिल मिचेल उस फैन से मिलने पहुंचे और सीधा उनकी बीयर ग्लास में गेंद मारने को लेकर माफी मांगी। इस दौरान यह भी पूछा कि क्या उन्हें रिप्लेसमेंट ड्रिंक मिली तो उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की। न्यूजीलैंड की टीम ने नॉटिंघम में खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए 553 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 7 ओवर के खेल में एक विकेट खोकर 24 रन बना लिये हैं।

Comments
English summary
England vs New Zealand, 2nd Test Daryl Mitchell Slams six straight into fan's beer mug apologizes later
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X