
CWG 2022: 'रेसलिंग में भारत जीतेगा 8-9 गोल्ड मेडल', योगेश्वर दत्त ने कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर किया बड़ा दावा
नई दिल्ली। बर्मिंघम में अगले महीने से खेले जाने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच ओलंपिक में भारत के लिये पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने दावा किया है कि 28 जुलाई से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय रेसलिंग दल कम से 8-9 गोल्ड मेडल जीतने वाला है। कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये भारतीय रेसलिंग दल में रवि दहिया (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा), नवीन (74 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), दीपक (97 किग्रा) और मोहित दहिया (125 किग्रा) का नाम शामिल है जो भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिये चुने जाने गए रेसलिंग दल मेंपूजा गहलोत (50 किग्रा), विनेश फोगाट (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा), दिव्या काकरन (68 किग्रा) और पूजा ढांढा (76 किग्रा) को ट्रॉयल्स के बाद शामिल किया गया है।
और पढ़ें: रिकी पोंटिंग बोले- अगर दिनेश कार्तिक को भारत की विश्वकप टीम में जगह नहीं मिली जगह तो होगी हैरानी
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा,'रेसलिंग के लिये कॉमनवेल्थ गेम्स काफी जरूरी है। मुझे लगता है कि भारतीय पहलवान कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 8-9 गोल्ड मेडल जीतते हुए नजर आ सकती है। जैसा कि ओलंपिक में हुआ था हमने 7 मेडल जीते जिसमें 2 रेसलिंग से थे, मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा रेसलिंग के पदक जीते और भारत को गर्वान्वित कर सके।'
चीन की मेजबानी में इस साल खेले जाने वाले एशियन गेम्स के स्थिगित होने पर बात करते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा,'भले ही यह टूर्नामेंट स्थगित हो गया है लेकिन तैयारियां फिर भी जारी रहेंगी। यह हमारी कमियों से बाहर आने में हमारी मदद करेगा और मुझे विश्वास है कि इससे पेरिस ओलंपिक्स में हमें काफी फायदा मिलेगा।'
और पढ़ें: लंबे समय तक खराब नहीं रहने वाली है कोहली की फॉर्म, पोंटिंग ने बताया कब करेंगे वापसी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन किया और 36 गोल्ड, 28 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये। योगेश्वर दत्त भी इसी राज्य से आते हैं।
उन्होंने कहा,'भारतीय खेल जगत को खेलो इंडिया से काफी मदद मिली है। खिलाड़ियों को काफी हिम्मत मिली है और अब वो पीएम से बात करते हैं जो उन्हें बढ़ावा देते हैं। तो यह भारतीय खिलाड़ियों के लिये काफी अच्छा रहने वाला है। हरियाणा खेलों इंडिया में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अगर आप किसी भी खेल पर नजर डालते हैं तो हरियाणा से आने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा और मुझे यकीन है कि कॉमनवेल्थ में पदक जीतने वाले ज्यादातर खिलाड़ी हरियाणा से ही हैं।'