क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India Open में खत्म हुआ सायना नेहवाल का सफर, क्वार्टरफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

Google Oneindia News
Saina nehwal
Photo Credit: Twitter/ BAI

नई दिल्ली। ओलंपिक में भारत के लिये दो बार पदक जीतने वाली बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पुरुष कैटेगरी के एच एस प्रणॉय ने दिल्ली में जारी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जबकि गुरुवार को खेले गये मैचों में साइना नेहवाल का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है। पूर्व चैम्पियन और 2012 की ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल को भारत की ही मालविका बंसोड़ ने 17-21 और 9-21 के सीधे सेटों में मात देकर वापस टूर्नामेंट में उनके सफर को समाप्त किया। बैडमिंटन की एटीपी रैंकिंग में 111वें पायदान पर काबिज मालविका ने 34 मिनट तक चले इस मैच में पूर्व विश्व नंबर 1 रैंकिंग साइना को एकतरफा मात दी।

इससे पहले भारत के लिये विश्व के सर्वोच्च मंच पर देश का परचम लहराने वाली पीवी सिंधु ने बिना किसी परेशानी के अपनी साथी भारतीय बैडमिंटन स्टार इरा शर्मा को 21-10 और 21-10 के सीधे सेटों में मात दी। अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु का सामना अपनी हमवतन अश्मिता चालिहा से होगा जिन्होंने फ्रेंच की स्टार खिलाड़ी येले ह्योक्स को 21-17, 21-14 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है।

और पढ़ें: IND vs SA: पंत-कोहली के दम पर इतिहास रचने की दहलीज पर भारत, जीत के लिये दिया 212 का लक्ष्य

वहीं पर मालविका का सामना अगले मैच भारत की ही आकर्षी कश्यप से क्वार्टरफाइनल मैच में होगा। आकर्षी कश्यप ने महिला सिंग्लस के दूसरे राउंड में केयूरा मोपटिन को 21-10, 21-10 के सीधे सेटों में हराकर पीवी सिंधु के खिलाफ मैच में जगह बनायी थी। भारतीय पुरुष सिंगल्स के स्टार एच एस प्रणॉय को वॉकओवर के चलते क्वार्टरफाइनल में पहुंचने का मौका मिल गया है।

एचएस प्रणॉय का मुकाबला मिथुन मंजुनाथ से होना था लेकिन मैच से पहले वो कोरोना वायरस के टेस्ट में संक्रमित पाये गये और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। पुरुषों के टॉप सीड खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और डबल्स के खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल थाकर, ट्रेसा जोली, सिमरन अमन सिंह और खुशी गुप्ता उन खिलाड़ियों में शामिल रहे जिन्हें कोरोना वायरस की चपेट में आने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

और पढ़ें: IND vs SA: जेंसन को बोल्ड मारने के बाद बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, जुबानी जंग पर जानें क्या बोले

एच एस प्रणॉय को अब क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दूसरे राउंड में तीसरे सीड के लक्ष्य सेन और स्वीडन के फेलिक्स बर्सटेड्ट के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। पुरुष सिंगल्स में भारत के समीर वर्मा का सफर भी खत्म हो गया है जिन्हें कनाडा के ब्रेन यांग के खिलाफ मैच के दौरान कॉल्फ स्ट्रेन के रिटायर होना पड़ा।

English summary
Yonex Sunrise India Open 2022 Saina nehwal ruled Out PV sindhu Advances to quartefinals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X