क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वैक्सीन आने की इतनी खुशी, अस्पताल के बाहर ही डांस करने लगे हेल्थ वर्कर्स, धूम मचा रहा ये Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है। इस बीच कोविड-19 का सामना करने के लिए लोगों को बेसब्री के वैक्सीन का इंतजार है। कई देशों के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं जिमने से कुछ को सफलता भी मिल गई है। सोशल मीडिया पर हाल ही में इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि वैक्सीन आने की खबर सुनकर किस तरह मेडिकल स्टाफ खुशी से झूम उठा है। इंटरनेट पर अब यह वीडियो खूब धूम मचा रहा है।

वैक्सीन आने से हेल्थ वर्कर्स को मिलेगी बड़ी राहत

वैक्सीन आने से हेल्थ वर्कर्स को मिलेगी बड़ी राहत

गौरतलब है कि भारत समेत दुनियभर के कई देशों में कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायरल अपने अंतिम चरण में है। महामारी ने जहां लोगों को अपने घरों पर और मास्क पहने पर मजबूर किया है वहीं दूसरी ओर वैक्सीन आने से हेल्थ वर्कर्स को बड़ी राहत मिली है। वैक्सीन को लेकर हेल्थ वर्कर्स की खुशी को जाहिर करता यह वीडियो अब दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉस्पिटल के बाहर स्वास्थ्य कर्मचारी डांस कर रहे हैं।

अमेरिका के बोस्टन से वायरल हुआ वीडियो

अमेरिका के बोस्टन से वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो अमेरिका के बोस्टन का बताया जा रहा है जहां के अस्पताल कर्मचारियों ने कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने और वैक्सीन आने की खुशी में जमकर डांस किया। वीडियो में बोस्टन हॉस्पिटल के बाहर स्वास्थ्य कर्मचारी एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने वायरल वीडियो अपने पेज पर शेयर करते हुए लिखा, इसलिए मुझे अपनी नौकरी इतनी पसंद है।

वैक्सीन मिलने की खुशी में झूम उठे हेल्थ वर्कर्स

वैक्सीन मिलने की खुशी में झूम उठे हेल्थ वर्कर्स

यूजर ने आगे लिखा, 'हम कोरोना वायरस वैक्सीन आने का जश्न मना रहे हैं, यह हमारे लिए एक महान दिन है।' सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के कुछ देर बाद ही बोस्टन अस्पताल के कर्मचारियों का यह वीडियो दुनियाभर में वायरल हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में दिखाई दे रहे कर्मचारी बोस्टन मेडिकल सेंटर (बीएमसी) के स्वास्थ्यकर्मी हैं जो वैक्सीन प्राप्त करने की तैयारी में खुशी से नाच रहे हैं।

40 लाख लोगों ने देखा वीडियो

40 लाख लोगों ने देखा वीडियो

इनमें से कुछ स्वास्थ्यकर्मियों ने फेस मास्क के साथ साथ पीपीई किट और स्क्रब भी पहना हुआ है। सभी हेल्थ वर्कर्स अमेरिकी सिंगर लिजो के हिट गाने 'गुड ऐज हेल' पर एक साथ थिरक रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो के कमेंट बॉक्स में भर-भरकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हेल्थ कर्मियों के इस डांस वीडियो को अब तक 4 मिलियन (40 लाख) व्यूज मिल चुके हैं वहीं 8 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो को देखने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका: उपराष्ट्रपति Mike Pence और उनकी पत्नी सार्वजनिक रूप से लेंगे Covid-19 वैक्सीन

Comments
English summary
Health workers dancing outside the hospital after arrival of coronavirus vaccine Video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X