क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए आईएसआई करती जेएमबी की मदद

Google Oneindia News

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार आधी रात एक कैफे में हुए आतंकी हमले में अब पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई के शामिल होने के भी संकेत मिले हैं। ढाका में सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वह इस हमले में आईएसआईएस की भूमिका को जरूर खारिज कर चुके हैं लेकिन अब उनका पूरा ध्‍यान जमात-उल-मुजाहिद्दीन यानी जेएमबी और पाक इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई की मिलीभगत की जांच पर है।

dhaka-terror-attack-100

जेएमबी की फंडिंग करती आईएसआई

ढाका में हुए आतंकी हमले के लिए जेएमबी को जिम्‍मेदार बताया गया है। जेएमबी इस वर्ष ही अब तक 15 हमलों का अंजाम दे चुका है। जेएमबी का नाम सामने आने के बाद अब बांग्‍लादेश के पास इस बात की जांच करने की
सारी वजहें हैं कि वह आईएसआई के रोल की भी जांच करे।

<strong>पढ़ें-ढाका आतंकी हमले में मारी गई तारिषी जैन के आखिरी शब्‍द</strong>पढ़ें-ढाका आतंकी हमले में मारी गई तारिषी जैन के आखिरी शब्‍द

माना जाता है कि आईएसआई ही जेएमबी की फंडिंग करती है। यह बात और भी खास इसलिए और भी हो जाती है क्‍योंकि बांग्‍लादेश में पाक के डिप्‍लोमैट को हाल ही में देश छोड़ने के लिए कहा गया था।

पहले भी तैयार किया था प्‍लान

आईएसआई ने बहुत वर्षों पहले एक प्‍लान तैयार किया था जिसमें बांग्‍लादेश के जरिए भारत को निशाना बनाने की तैयारी थी। पहले इसके लिए बांग्‍लादेश में हरकत-उल-जेहाद इस्‍लामी या फिर हूजी नामक एक आतंकी संगठन को तैयार किया गया।

<strong>पढ़ें-आईएसआईएस नहीं ढाका हमले के पीछे जेएमबी का हाथ!</strong>पढ़ें-आईएसआईएस नहीं ढाका हमले के पीछे जेएमबी का हाथ!

हूजी को लश्‍कर-ए-तैयबा की ही शाखा माना जाता है। लश्‍कर हां कश्‍मीर के रास्‍ते भारत पर आतंकी हमले की साजिश बना रहा था तो वहीं हूजी बांग्‍लादेश के जरिए भारत को निशाना बनाना चाहता था। लेकिन हूजी का अस्तित्‍व खत्‍म हो
गया और फिर आईएसआई ने जेएमबी को तैयार किया।

<strong>पढ़ें-क्यों रमजान के पवित्र माह में आतंकी करते हैं सबसे ज्यादा हमले</strong>पढ़ें-क्यों रमजान के पवित्र माह में आतंकी करते हैं सबसे ज्यादा हमले

आईएसआई के लिए फायदे का सौदा

23 दिसंबर 2015 को पाक डिप्‍लोमैट फरीमा अरशद को बांग्‍लादेश छोड़ने का आदेश दिया गया था। एक जांच में पाया गया था फरीमा पाक से जेएमबी के लिए फंड इकट्ठा कर रही थीं।

आईएसआई भारत की वजह से जेएमबी की फंडिंग को जारी रखेगी। आईएसआई जानती है कि जेएमबी की मदद से वह असम और पश्चिम बंगाल में आतंकियों को भेज सकती है। ऐसे में आईएसआई के लिए यह एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

Comments
English summary
The authorities in Dhaka said yesterday that they were ruling out the role of the ISIS and the probe was now focused on the Jammat-ul-Mujahideen Bangladesh and also the role of the ISI, Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X