क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AI क्या सच में छीन लेगी नौकरियां? छिड़ी चर्चा, जानिए कौन से सेक्टर्स में दिखेगा असर

साइंटिस्ट्स जिस दुनिया की कल्पना लंबे समय में कर रहे थे अब वो धीरे- धीरे आकार ले रही है। एआई तकनीकी ने लगभग हर क्षेत्र में एंट्री कर ली है। ऐसे में कई सेक्टर्स में जॉब्स के लिए खतरे की स्थिति बन रही है।

Google Oneindia News

 Artificial Intelligence Impact on Jobs

दुनिया में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का सिक्का जम रहा है। साइंटिस्ट अब इस तकनीकी का प्रत्येक क्षेत्र में प्रयोग करने की संभावनाओं पर तेजी से कार्य कर रहे हैं। उद्देश्य भविष्य में एक ऐसी दुनिया बनाने का है, जहां सारा काम इंसानों का बिना इंसानों के हो सके। ऐसे में इस बात की चर्चा से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि जॉब सेक्टर्स के लिए भविष्य में एआई तकनीकी का प्रयोग एक बड़े खतरे की वजह है। जिसका असर व्यापक स्तर पर देखने को मिल सकता है।

एआई के प्रयोग से ऐसी मशीनें विकसित की जा रही हैं, जो ऐसे कार्यों को आसनी से कर सकेंगी जो अब तक सिर्फ इंसान ही कर पाते थे। सिरी (Siri) और एलेक्सा (Alexa) की खोज से एआई पर इंसानों के जीवन के हिस्सा बनता जा रहा है। दुनिया में इस तकनीकी के प्रयोग से अत्याधुनिक मशीनों को तैयार करने की दिशा में साइंटिस्ट्स तेजी से प्रयास कर रहे हैं।

इन्फ्लुएंसर रविसुतांजनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एआई तकनीकी से भविष्य में नौकरियों के क्षेत्र में होने वाले असर को लेकर सवाल किया। रविसुतांजनी ने लिखा, "एआई से कौन सी नौकरी सबसे ज्यादा प्रभावित होगी?" इस सवाल के बाद इंटरनेट यूजर्स में बहस छिड़ गई।

कुछ यूजर्स ने तो एआई से जॉब पर असर होने से इनकार किया। एक यूजर ने लिखा, भविष्य में लोग एआई के बेहतर मार्केटिंग कर सकते हैं। एआई केवल उत्पादकता बढ़ाएगा। लेकिन इससे किसी भी तरह की नौकरियां प्रभावित नहीं होंगी। जबकि एक अन्य ने लिखा कि कई क्रिएटिव कार्यों पर असर पड़ेगा।

रेस्टोरेंट में गजब का ऑफर! 158 Kg है वेट तो मिलेगा फ्री खाना, साथ में 20,000 कैलोरी का बर्गररेस्टोरेंट में गजब का ऑफर! 158 Kg है वेट तो मिलेगा फ्री खाना, साथ में 20,000 कैलोरी का बर्गर

यहां दिख सकता असर

Recommended Video

Colorado Boulder Research On Eyes: आंखों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा | वनइंडिया हिंदी *News

कॉपीराइटर, यूआई डिज़ाइनर, पीआर एक्जीक्यूटिव, सिंगल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोडर, ड्राफ्ट्समैन, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, बीजीएम म्यूज़िशियन, कलरिस्ट जैसी नौकरियां प्रभावित होंगी। इसके अलावा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा विश्लेषक, विज्ञापन, पत्रकारिता, पैरालीगल, बाजार अनुसंधान विश्लेषक, शिक्षक, वित्तीय विश्लेषक, ग्राफिक डिजाइनर, लेखाकार और ग्राहक सेवा एजेंट की जॉब्स पर भी असर दिख सकता है।

English summary
AI Will take away jobs Discussion on internet know which sectors will affected
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X