क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टोक्यो ओलंपिक डायरी: जापान से क्या सीख सकती है दुनिया?

बीबीसी संवाददाता को टोक्यो में कई ऐसी चीज़ें देखने को मिलीं जिसे अपना कर पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

बचपन में क्या कभी आपने काग़ज़ की नाव बनाकर बारिश में उसे चलाया है? या फिर अपनी नोटबुक से पेज निकालकर आपने काग़ज़ का हवाई जहाज़ बनाकर उसे अपने सहपाठियों की तरफ़ फेंकते हुए उड़ाया है?

अगर आपने ऐसा किया है तो निश्चित तौर पर ओरिगामी के बारे में जानते होंगे. यह एक ऐसी कला है जिसमें काग़ज़ को मोड़कर अलग-अलग चीज़ें बनाई जाती हैं.

टोक्यो में मुझे कई जगह ओरिगामी की झलक मिल जाती है. कभी स्वागत करने वाले बोर्ड पर, तो कभी ऑनलाइन मंगाए गए खाने के साथ, तो कभी प्रेस सेंटर के कैफ़े में, जहां कई बार हम अपनी चॉपस्टिक ओरिगामी से बनी चीज़ पर रखते हैं.

एक दिन मैं होटल की लॉबी से कुछ सामान ले रही थी, तब वहां डेस्क के पीछे एक लड़के को मैंने ओरिगामी के ज़रिए फूल बनाते देखा.

जब उसने मुझे देखा तो जल्दी से उठा और जापानी परंपरागत तरीके से अभिवादन किया.

मंगलवार को मैं अपनी रोज़ाना वाली कोविड टेस्ट के लिए गई तो जहां मुझे सैंपल रखना था वहां मैंने काग़ज़ से बने पक्षी, पंखे, कछुए और नावों को देखा. वहां दो लड़कियां बैठी हुई थीं जो रद्दी जैसे काग़जों का इस्तेमाल करते हुए ये सब बना रही थीं.

मैंने काग़ज से बनी उन कलाकृतियों को ग़ौर से देखा और पक्षियों को क्यूट बताया. दोनों लड़कियों ने शीशे के उस पार से मास्क के अंदर से ही कहा- अरिगातो यानी थैंक्यू.

मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ये चिड़ियां क्यों बनाई तो उनमें से एक ने कहा, "नहीं बनाते तो हमें ये काग़ज़ फेंकना पड़ता."

ये कितना शानदार है, नहीं? यहां कचरे का भी बेहतर इस्तेमाल करने पर ज़ोर है. यहां यह केवल नारा भर नहीं है, बल्कि जापानी संस्कृति में इसे मंत्र की तरह अपनाया गया है. मैंने पहले इसके बारे में पढ़ा था, अब मैंने ख़ुद से इस संस्कृति को देखा.

जापान मूल रूप में एक प्रायद्वीपीय देश है. यहां बेहद सीमित संसाधन उपलब्ध हैं लिहाज़ा यहां यूज़ एंड थ्रो वाली जीवनशैली नहीं है. यहां लोग हर सामान का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं और इसके लिए यहां एक ख़ास शब्द है - मौत्तेनाई.

रिसाइक्लिंग को बढ़ावा

कीनिया की पर्यावरणविद और नोबल पुरस्कार विजेता वांगारी माथाई इस शब्द से जुड़े विचार को हमेशा प्रमोट करती रही हैं. उनका मानना है कि इस विचार को दुनिया भर में अपनाया जाना चाहिए और सामानों के फिर से इस्तेमाल और रिसाइक्लिंग को बढ़ावा मिलना चाहिए.

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने भी इस विचार को बढ़ावा देने का वादा किया था, इसलिए यहां कई चीज़ें ऐसी नज़र आती हैं जो या तो रिसाइक्लिंग से बनी हैं या फिर उसकी रिसाइक्लिंग हो सकती है.

यहां पार्टिशन की दीवारें कार्डबोर्ड की बनी हैं, एथलीट विलेज में खिलाड़ियों के बेड भी कार्डबोर्ड के बने हुए हैं. यहां लोग प्लास्टिक के कप के बदले काग़ज़ के बने कपों का इस्तेमाल करते हैं.

सासाकि की कहानी

इस ओलंपिक में विजेताओं को मिलने वाला मेडल भी धातुओं की रिसाइक्लिंग से तैयार किया गया है.

मैं कहीं भी जाती हूं, अपना स्टील का बोतल साथ रखती हूं ताकि प्लास्टिक के कप और बोतल ख़रीदना ना पड़े. ऐसे में जापान, एकदम अपनी तरह का महसूस होता है.

हालांकि कोविड के संकट के समय में जापान में भी प्लास्टिक का इस्तेमाल बढ़ा है. ऐसे में मुझे लगता है कि क्या जापान इन प्लास्टिक की रिसाइक्लिंग कर पाएगा, इसका जवाब हमें ओलंपिक के आयोजन के बाद ही मिल पाएगा.

ओरिगामी
Getty Images
ओरिगामी

ओरिगामी की बात करते हुए, मुझे साडाको सासाकि की कहानी याद आ गयी. साडाको जब महज दो साल की थी तब अमेरिका ने हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था.

इसके दस साल बाद सासाकि की मौत ल्यूकिमिया से हो गयी. जब वह अस्पताल में थी तब उसने ओरिगामी से एक हज़ार सारस बनाना तय किया.

सासाकि को भरोसा था कि अगर कोई ओरिगामी से एक हज़ार सारस बना ले, तो उसकी जो भी इच्छा होगी वह पूरी होगी. लेकिन एक हज़ार सारस बनाने से पहले उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद उसके दोस्तों ने मिलकर उसका अधूरा काम पूरा किया.

इसके बाद ही, जापान में ओरिगामी सारस को शांति का प्रतीक माना जाने लगा. वैसे ही जैसे ओलंपिक खेलों को शांति का प्रतीक माना जाता है.

ये भी पढ़ें:

टोक्यो ओलंपिक: भारत के लिए मेडल पर निशाना लगाएंगे ये पांच

टोक्यो डायरी: खेल गांव में कोविड के दो मामले, भारतीय दल पहुंचा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Tokyo Olympic Diary: What can the world learn from Japan?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X