
TMKOC: 'बबिता जी' की मुश्किलें और बढ़ीं, अब इस शहर में उनके खिलाफ दर्ज हुई FIR
नई दिल्ली, 19 मई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता यानी बबिता जी के खिलाफ मंगलवार को SC/ST एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज किया गया। हाल ही में उन्होंने अपने एक मेकअप वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद से देशभर में उनका विरोध हो रहा है। हालांकि बाद में उन्होंने दूसरा वीडियो जारी कर माफी मांग ली थी।

दलित नेता ने की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर के दलित नेता मनोज परमार ने अजाक थाने में मुनमुन दत्ता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई है। परमार के मुताबिक मुनमुन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे उनकी भावना आहत हुई है। ऐसे में उनके खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए। डीएसपी भंवर सिंह सिसोदिया के मुताबिक पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है। साथ ही वीडियो को भी देखा जा रहा है।

हरियाणा में दर्ज है मामला
इससे पहले इसी अधिनियम के तहत दत्ता के खिलाफ हरियाणा के हांसी में मामला दर्ज किया गया था। उस दौरान दलित मानवाधिकार के संयोजक रजत कलसन ने पुलिस के पास पहुंचकर मुनमुन की शिकायत की थी। मामले में पुलिस अधीक्षक निकिता गहलौत ने कहा कि वो भी शिकायत मिलने के बाद से मामले की जांच कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही कुछ दिन पहले #arrestMunmunDutta ट्रेंड कर रहा था।

मुनमुन ने कही ये बात
दरअसल मुनमुन ने एक मेकअप वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने यूट्यूब के लिए अच्छा मेकअप किया है, क्योंकि मैं @#&@#& (जातिसूचक शब्द) नहीं दिखना चाहती हूं। विवाद होने के बाद मुनमुन ने उस वीडियो को डिलीट कर दिया। इसके बाद अपने सफाई वाले वीडियो में उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कहे गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है, जबकि उन्होंने उसे अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा था।