क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus News: पिछले 6 दिनों से अंडमान में नहीं मिला कोरोना का एक भी नया मामला

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पर्यटकों की लगातार आमद के बावजूद, केंद्रशासित प्रदेश ने पिछले 6 दिनों में COVID -19 का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पर्यटकों की लगातार आमद के बावजूद, केंद्रशासित प्रदेश ने पिछले 6 दिनों में COVID -19 का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया है। अधिकारी ने कहा कि द्वीपसमूह पर कोरोना वायरस के केसों की संख्या 4,994 बनी हुई है। इसके अलावा यहां अभी तक कोरोना वायरस के कारण 62 लोगों की मौत हुई है और पिछले 24 घंटे में यहां किसी भी व्यक्ति की मौत का मामला सामने नहीं आया है।

Coronavirus

वर्तमान में इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4 है, जबकि 4,928 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि 31 फरवरी को पल्स पोलियो 2020-21 की शुरुआत के कारण यहां कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया था। हालांकि प्रदेश में अब तक 2,844 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम और उसके प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रोटोकॉल का पालन करने के कारण प्रदेश में कोरोना की परिस्थिति फिलहाल काबू में है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11039 नए मामले, 14225 लोग हुए ठीक

अधिकारी ने कहा कि अंडमान और निकोबार प्रशासन ने अब तक COVID-19 के लिए 2,23,137 नमूनो का परीक्षण किया है, और राज्य में कोरोना वायरस की सकारात्मकता दर 2.24 प्रतिशत है। अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कोरना का पहला मामला 10 जून 2020 को सामने आया था। जबकि इस वायरस के कारण प्रदेश में पिछले साल 27 जुलाई को पहली मौत हुई थी। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में फ्लाइट या पानी के जहाजों द्वारा किसी भी व्यक्ति के पहुंचे पर उसे द्वीपों में प्रवेश करने से पहले कोरोना वायरस की नकारात्मक रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है।

पर्टन के लिए प्रसिद्ध अंडमान निकोबार द्वीप समूह को कोरोना वायरस महामारी के कारण बेहद आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। कोरोना के कारण पर्टकों की आवाजाही यहां बेहद कम हो गई। हालांकि स्थिति में सुधार को देखते हुए पर्टक धीरे धीरे बढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने सभी पर्यटन स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है।

Comments
English summary
No new COVID-19 case in Andamans for six days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X