क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India-Nepal: उत्‍तर प्रदेश में नेपाल सीमा तय करने वाले पिलर गायब, SSB ने बढ़ाई गश्‍त

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली/ बरेली। भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद और बढ़ता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में अब जो नई जानकारी सामने आ रही है, उसमें उत्‍तर प्रदेश से लगी नेपाल की सीमा पर बॉर्डर पिलर गायब हैं। बॉर्डर पिलर बताते हैं कि किस देश की सीमा कहां खत्‍म हो रही है और कहां से दूसरे देश की सीमा शुरू हो रही है। भारत ने इसके बाद नेपाल से सटी सीमा पर गश्‍त बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहार के सीतामढ़ी में नेपाल बॉर्डर पर फायरिंग हुई थी। इस घटना की वजह से पहले से ही तनावपूर्ण रिश्‍ते और ज्‍यादा बिगड़ते नजर आने लगे है।

यह भी पढ़ें-आर्टिकल 370 के खत्‍म होने की भड़ास निकाल रहा है चीनयह भी पढ़ें-आर्टिकल 370 के खत्‍म होने की भड़ास निकाल रहा है चीन

विदेश मंत्रालय रख रहा नजर

विदेश मंत्रालय रख रहा नजर

नेपाल से सटे बॉर्डर की सुरक्षा सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) पर है। एसएसबी अधिकारियों की तरफ से उत्‍तर प्रदेश के गृह विभाग और लखीमपुर खीरी के डिस्ट्रिक्‍ट मजिस्‍ट्रेट को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। नेपाल ने भी भारत से लगी सीमा पर पांच नई बॉर्डर पोस्‍ट्स सेट कर दी गई हैं। नेपाल की तरफ से इन नई बॉर्डर आउट पोस्‍ट्स को उन जगहों पर लाया गया है, जहां पर एसएसबी के जवान और नेपाल का सशस्‍त्र प्रहरी बल तैनात रहते हैं। इस बीच भारत ने नेपाल सीमा से लगी सभी बॉर्डर आउटपोस्‍ट्स को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही गश्‍त भी तेज कर दी गई है। विदेश मंत्रालय की तरफ से इस पूरे मसले पर लगातार नजर रखी जा रही है। लखीमपुरी खीरी में एसएसबी की 39वीं बटालियन 62.9 किलोमीटर लंबे नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा करती है। हाल ही में एसएसबी कमांडेंट मुन्‍ना सिंह की तरफ जिले के डीएम को गायब पिलर्स की जानकारी दी गई है। उन्‍होंने नेपाल की तरफ से अतिक्रमण की बात भी कही है।

डीएम ने नेपाली अधिकारियों लिखी चिट्ठी

डीएम ने नेपाली अधिकारियों लिखी चिट्ठी

लखीमपुर खीरी जिला नेपाल के कैइलाली और कंचनपुर जिले से बॉर्डर साझा करता है। हाल ही में बिहार में नेपाल बॉर्डर पर हुई फायरिंग के बाद बाकी जगहों पर भी नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट है। दुधवा नेशनल पार्क जहां से भी बॉर्डर गुजरता है वहां पर भारत के जंगलों में नेपाल की तरफ से तस्‍करों के आने की खबरें थीं। हालांकि एसएसबी कमांडेंट की तरफ से इस घटना पर कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया गया था। कहा जा रहा है लखीमपुर खीरी जिले के डीएम की तरफ से नेपाल के अधिकारियों से मुलाकात कर इस मसले को सुलझाने की बात कही गई है।

बॉर्डर आउटपोस्‍ट्स में इजाफा कर रहा है नेपाल

बॉर्डर आउटपोस्‍ट्स में इजाफा कर रहा है नेपाल

इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स के मुताबिक नेपाल की तरफ से भारत से सटी सीमा पर बॉर्डर आउटपोस्‍ट्स की संख्या 100 तक करने की योजना बनाई गई है। वर्तमान समय में 121 बॉर्डर आउटपोस्‍ट्स हैं और माना जा रहा है कि अगले वर्ष तक नेपाल इसे बढ़ाकर 221 तक करना चाहता है। सूत्रों की मानें तो नेपाल की योजना बॉर्डर आउटपोस्‍ट्स को बढ़ाकर 500 तक करने की है। एसएसबी और इंटेलीजेंस एजेंसियों के पास इस बात की जानकारी है कि नेपाल प्रहरी को तरफ से पहले ही 100 अतिरिक्‍त पोस्ट्स की मंजूरी देश के गृह मंत्रालय की तरफ से दी जा चुकी है। पोस्‍ट्स को 500 तक बढ़ाने वाले प्रस्‍ताव पर विचार जारी है।

लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा में भी पोस्‍ट्स

लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा में भी पोस्‍ट्स

नेपाल के गृह मंत्रालय में ज्‍वॉइन्‍ट सेक्रेटरी और प्रवक्‍ता केदारनाथ शर्मा ने इस बात की पुष्टि हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स को की है कि बॉर्डर आउटपोस्‍ट्स की संख्‍या को 100 तक बढ़ाने का प्रस्‍ताव मंजूरी किया जा चुका है। उनका कहना था कि 15 जुलाई 2021 तक बॉर्डर पोस्‍ट्स को बढ़ाकर 221 तक करने की मंशा है। वहीं, नेपाल ऑर्म्‍ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) के अधिकारियों ने कहा है कि बॉर्डर आउटपोस्‍ट्स को इसलिए बढ़ाया जा रहा है ताकि क्राइम को नियंत्रित रखा जा सके। साथ ही किसी भी अनाधिकृत व्‍यक्ति को देश के अंदर दाखिल होने से रोका जा सके। दिलचस्‍प बात है कि नए पोस्‍ट्स में से कुछ पोस्‍ट लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा में हैं, ये वो तीन इलाके हैं जिन्‍हें नेपाल ने अपनी सीमा में दिखाया है।

Comments
English summary
India-Nepal border row: India increases patrolling as Nepal plans to increase the number of Border Posts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X