क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DGCA ने पेशाबकांड पर एयर इंडिया को भेजा नोटिस, कहा- बताइए क्यों न हो कार्रवाई?

DGCA ने पेशाबकांड पर एयर इंडिया को नोटिस भेजा है। DGCA ने कहा बताइए इस मामले में कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए?

Google Oneindia News

air india notice

पेरिस से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के मामले में DGCA ने एयर इंडिया प्रबंधन को नोटिस भेजा है। DGCA की तरफ से कहा गया है कि 6 दिसंबर 2022 को यात्रियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर क्यों कानूनी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर एयर इंडिया खूब किरकिरी हुई थी।

बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट में 77 वर्षीय महिला के ऊपर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, वेल्स फार्गो कंपनी ने उसे नौकरी से भी निकाल दिया है। शंकर मिश्रा के पिता ने शुक्रवार को इस पूरे मामले को गलत बताया था। साथ ही शंकर के पिता ने यह भी कहा था कि उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता है, क्योंकि जिस महिला के ऊपर पेशाब करने का दावा किया जा रहा है उसकी उम्र उसके मां के समान है।

हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर टाइम्स नाउ ने फ्लाइट में मौजूद चश्मदीद के हवाले से बड़ा दावा किया था। चश्मदीद सौगत भट्टाचार्य ने चालक दल को आरोपी शंकर मिश्रा के नशे में होने और 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली की उड़ान के दौरान बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के बारे में लिखा था। मामले में सौगत एक आधिकारिक शिकायत दर्ज करना चाहते थे, लेकिन क्रू मेंबर की तरफ से उन्हें कागज के एक टुकड़े पर अनौपचारिक रूप से शिकायत को लेकर लिखने की बात कही गई थी।

Recommended Video

Shankar Mishra को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Air India की फ्लाइट में की थी बदसलूकी | वनइंडिया हिंदी

सौगत ने कहा कि वह वास्तव में एक मृदुभाषी महिला थी। शंकर मिश्रा के इस इस कृत्य उसे गहरा आघात पहुंचा था। महिला के मृदुभाषी होने की ही वजह थी कि इस मामले में कोई बड़ी बात नहीं हुई थी। सौगत ने यह भी कहा कि क्रू-मेंबर ने प्रथम श्रेणी में ही महिला सीट दी और उसे उसी सीट पर बैठाया, जहां उसने पेशाब किया था।

सौगत ने कहा कि वह इस घटना से पूरी तरह से डर गया था। वहीं, कोलकाता की एक महिला भी शंकर के बगल में बैठी थी, जिसने क्रू मेंबर से बदबू आने की शिकायत की थी। जिसके बाद क्रू-मेंबर ने महिला को दो घंटे बाद सीट आवांटित किया था और महिला इस दौरान खड़ी थी। सौगत ने क्रू-मेंबर के फैसले को भी गलत बताया।

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया के बाद इंडिगो विमान में नशे में धुत यात्रियों ने किया हंगामा, एयर होस्टेस के साथ हाथापाई

Comments
English summary
DGCA sends notice to Air India Manager urination passengers misbehaviour onboard Paris-New Delhi flight
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X