क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की सीमा के करीब तिब्बत में चीन बना रहा डैम, सैटेलाइट तस्वीर आई सामने

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत की सीमा के करीब तिब्बत में चीन डैम बना रहा है, जोकि भारत के लिए चिंता की बात हो सकती है।

Google Oneindia News

dam

भारतीय सीमा पर चीन लगातार निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। तिब्बत में भारत की सीमा के करीब अब चीन तेजी से नया डैम बना रहा है। तिब्बत में चीन माब्जा जैंगबो नदी के किनारे नया डैम बना रहा है जो ना सिर्फ भारत बल्कि नेपाल के लिए चिंता का विषय है। इस डैम निर्माण की सैटेलाइट तस्वीर भी सामने आई है। यह नया डैम ट्राइ जंक्शन से उत्तर की 16 किलोमीटर दूर है। बता दें कि माब्जा जैंगबो तिब्बत के नगारी काउंटी में आती है जोकि नेपाल से होते हुए भारत में घाघरा नदी मे गिरती और बाद में गंगा नदी में मिलती है।

इसे भी पढ़ें- पहलवानों के विरोध के बीच कुश्ती संघ की अयोध्या में होने वाली आज की बैठक रद्द, जानिए क्यों टाली गई मीटिंगइसे भी पढ़ें- पहलवानों के विरोध के बीच कुश्ती संघ की अयोध्या में होने वाली आज की बैठक रद्द, जानिए क्यों टाली गई मीटिंग

इंटेल लैब की ओर से 19 जनवरी को डेमिएन साइमन ने एक ट्वीट करके सैटेलाइट तस्वीर को शेयर किया और बताया कि यहां पर डैम का निर्माण चल रहा है। तस्वीरों मे देखा जा सकता है कि यह गतिविधि मई 2021 से चल रही है। ट्वीट में कहा गया है कि 2021 से चीन यहां पर माब्जा जैंगबो नदी पर डैम बना रहा है जोकि सीमा पर ट्राई जंक्शन से सिर्फ कुछ ही किलोमीटर दूर है। हालांकि अभी यह निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, लेकिन यह प्रोजेक्ट यहां पर भविष्य में चीन के नियंत्रण को मजबूत करेगा।

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि डैम के पूरा हो जाने के बाद चीन अपने सैनिकों की यहां पर तैनाती करेगा। नदी के पास सीमा के करीब इस डैम का इस्तेमाल चीन विवादित इलाके में अपने दावे को मजबूत करने के लिए कर सकता है। तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलंग जैंग्बो के नाम से जाना जाता है, यह तिब्बत में हिमालच से निकलती है और भारत में अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है, यहां से असम होते हुए बांग्लादेश जाती है और बंगाली की खाड़ी में गिरती है।

वर्ष 2021 में चीन ने ऐलान किया था कि वह यारलंग जैंग्बो में विशालकाय डैम बनाने जा रहा है। यहां पर वह 70 गीगावाट बिजली का उत्पादन करेगा। यह चीन के जॉर्जीस डैम से तीन गुना बड़ा है और क्षमता के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोपॉवर प्लांट होगा।

Recommended Video

India China Tension: LAC के पास चीन की बड़ी हरकत, सैटेलाइट तस्वीरों में क्या दिखा ? | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
China is constructing dam in Tibet near to Indian border.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X