क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुलंदशहर में साधुओं की हत्या को शिवसेना ने कहा 'भयानक', उद्धव ने योगी को किया फोन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या को शिवसेना ने भयावह बताया है और इसको लेकर चिंता जाहिर की है। वहीं कांग्रेस ने इसको लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर इस मामले पर चिंता जताई है।

Recommended Video

Bulandshahr में Sadhus की हत्या, Uddhav Thackeray ने CM Yogi Adityanath को किया फोन| वनइंडिया हिंदी
 संजय राउत ने किए ट्वीट

संजय राउत ने किए ट्वीट

शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउनत ने बुलंदशहर की घटना पर दो ट्वीट किए हैं। पहले में उन्होंने लिखा है- 'भयानक! बुलंदशहर, यूपी के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या, लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से कुछ लोगों ने पालघर मामले में करने की कोशिश की।'

दूसरे ट्वीट में राउत ने कहा- बुलंदशहर के मंदिर में दो साधु-संतों की हत्या मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की। उन्होंने साधुओं की हत्या को लेकर चिंता व्यक्त की। ऐसी अमानवीय घटना घटती है तब राजनीति न करके हमें एक साथ काम करते हुए अपराधियों को दंडित करवाना चाहिए। बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ के हाथों हत्या के बाद भाजपा ने उद्धव सरकार को घेरने की कोशिश की थी। योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह ने उनको फोन भी किया था।

 प्रियंका ने उठाए सवाल

प्रियंका ने उठाए सवाल

बुलंदशहर की घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही उप्र में सौ लोगों की हत्या हो गई। तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ। आज बुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जाँच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। निष्पक्ष जाँच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना चाहिए। यह सरकार की जिम्मेदारी है।

क्या है बुलंदशहर का पूरा मामला

क्या है बुलंदशहर का पूरा मामला

बुलंदशहर के पगोना गांव स्थित शिव मंदिर में सोमवार देर रात दो साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई है। ग्रामीण जब सुबह के वक्त मंदिर पुहंचे तो उन्होंने दोनों साधुओं को मृत पाया। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि कुछ दिनों पहले आरोपी साधु का चिमटा उठा ले गया था जिस पर साधुओं ने उसे फटकार लगाई थी। जिसके बाद दोनों ने कथित तौर पर साधुओं की हत्या कर दी।


बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, कही यह बात

Comments
English summary
bulandshahr sadhus murder Shiv Sena calls terrible Congress demands thorough probe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X