
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की मां को लेकर उठाया सवाल तो सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विमुद्रीकरण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के हर कदम की आलोचना कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जबसे 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद किया है, उसके बाद से वह हर रोज सरकार को कोसते हैं और फैसले की निंदा करते हैं।

केजरीवाल ने दस्तावेज दिखाकर कहा, मोदी ने ली थी 25 करोड़ रिश्वत, पढ़ें 10 प्रमुख बातें
केजरीवाल ने गुरुवार को जब नरेंद्र मोदी के फैसले की दिल्ली विधानसभा में आलोचना की और उनपर घूस लेने का आरोप लगाया तो ट्विटर पर लोगों ने उनपर हमला बोल दिया।
जनता ने उनपर नरेंद्र मोदी के कालेधन और भ्रष्टाचार के फैसले के खिलाफ बोलने को लेकर उंगल उठाई।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले ई-वैलेट कंपनी पेटीएम पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि करंसी का विमुद्रीकरण करने के तहत बड़ा घोटाला किया गया है।
ऐसा बीजेपी के भ्रष्ट साथियों को मदद करने के लिए किया गया।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे कि कालाधन किसके पास है? कृपया अपने उन दोस्तों की लिस्ट पेश कीजिए जिसने आपको ऐलान से पहले इस निर्णय के बारे में बताया? वे कौन लोग हैं जो 500 और 1000 रुपए की नोटों को 2000 की बड़ी नोटों में बदल रहे हैं?
सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में मोदी पर अपनी 96 वर्षीय मां को नोट बदलने के लिए लाइन में लगाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से ऐसा करना सही नहीं है।
इसके बाद केजरीवाल को ट्विटर पर ही लोगों ने घेर लिया और उनपर अन्ना अनशन से लेकर अबतक के कई आरोप लगाए। कई लोगों ने केजरीवाल को बच्चों की झूठी कसम खाने की भी याद दिलाई।
आप भी देखिए कि कैसे केजरीवाल की ट्विटर पर कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही हैं...
@ArvindKejriwal Cheap minister of Delhi Shri Kejriwal is busy Tweeting on #BlackMoney & anti Modi😂
— PhD in Sarcaxm !! (@I_Atheist_) November 15, 2016
.
pic.twitter.com/uQiyUj0g5T
@ArvindKejriwal लोगों को और भी काम होता है सर। लेकिन आप तो आराम से लग जाओगे, क्यूँकि चुग़ली वाली ट्वीट तो लाइन में लग के भी करी जा सकती है।
— Smoking Skills (@SmokingSkills_) November 15, 2016
@ArvindKejriwal And you asked your 80yr old mother to sit on Dharna to become CM. Shame on you Kejriwal @TajinderBagga pic.twitter.com/wfqHBk01UB
— Girish Iyengar (@girishs2) November 15, 2016
.@ArvindKejriwal Remember how you used "Baachon Ki Kasam" for elections. We Indians have sharp memory.
— Ashish (@ashishtikoo31) November 15, 2016
.@ArvindKejriwal बिलकुल सही बात है सर ! माँ छोड़ो, कुछ लोग तो बच्चों की क़सम तक खा लेते हैं अपना काम निकलवाने के लिए !
— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) November 15, 2016