क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फोन उठाइये सरकार को बताइये हुदहुद से हुआ नुकसान

Google Oneindia News

हैदराबाद। हुदहुद चक्रवात से आंध्र प्रदेश को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। दर्जनों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा तो हजारों करोड़ की संपत्ति इस चक्रवात के चलते तबाह हो गयी। सरकार ने हुदहुद से हुई तबाही का आंकलन शुरु कर दिया है। आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने हुदहुद से हुई तबाही को सात हजार करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना जाहिर की है।

hudhud portal

सरकार ने कई एजेंसियों को तबाही से हुए नुकसान की गणना के लिए लगाया है। चंद्रबाबू नायडू अपनी टेक्नोसेवी इमेज के लिए पहले से ही जाने जाते हैं। नायडू ने तबाही के आंकलन के लिए एक पोर्टल को भी लॉच किया है। जिसपर लोगो व्हाट्स एप, फेसबुक सहित तमाम माध्यमों से हुदहुद से हुए नुकसान की फोटो और जानकारी इस पोर्टल पर साझा कर सकते हैं।

www.hudhud.ap.gov.in पोर्टल पर लोगों के द्वारा साझा की गयी जानकारी को सरकारी एजेंसियां अपने आंकड़ों से मिलाने के बाद हुए नुकसान की पुष्टि करेंगी। पोर्टल को नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर से भी जोड़ा गया है जिसके जरिए लोग जानकारी को आसानी से साझा कर सके। इससे इतर सरकार चौबीसों घंटे हुदहुद से हुए नुकसान की जानकारी में लगी हुई है। साथ ही तमाम लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। पोर्टल के जरिए लोग पीड़ित लोगों तक अपनी मदद भी पहुंचा सकते हैं।

पोर्टल पर आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन का पेज भी साझा किया गया जिसके जरिए लोग पीड़ितों तक अपनी मदद आसानी से पहुंचा सके। इस पोर्टल को सरकार की सोशल मीडिया की टीम चला रही है और पोर्टल की सभी जानकारी को आंध्र सरकार के साथ साझा कर रही है। यही नहीं आंध्र की सरकार तमाम स्कूलों और कालेजों में भी पोर्टल और मोबाईल के माध्यम से पीड़ितों तक मदद पहुंचाने में कामयाब हो रही है।

Comments
English summary
Andhra Pradesh government has launched a web portal to collate and analyse data on the damages caused by the devastating cyclone Hudhud in coastal Andhra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X