तीन साल की बच्ची की मौत मामले में आरोपी प्रबंधक गिरफ्तार
Gorakhpur News: गोरखुपर के रामगढ़ताल क्षेत्र के कजाकपुर स्थित एपेक्स एकेडमी के प्रबंधक को तीन साल की बच्ची के मौत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। 19 अक्टूबर को तीन साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गयी थी। लेकिन प्रबंधन ने परिजनों को यह बताया कि बच्ची को चोट लगी है और वह इलाज के लिए अस्पताल गयी है। परिजनों ने इसकी शिकायत सीएम योगी से भी की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक,तीन साल की बच्ची के मौत मामले में परिजनों ने प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। 19 अक्टूबर से ही आरोपी फरार था। इसी बीच बीएसए की ओर से बिना मान्यता के स्कूल संचालित करने का भी केस दर्ज कराया गया था।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि तीन साल की बच्ची की मौत मामले में आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Gorakhpur News: सीएम योगी ने एनसीसी कैडेटो का बढ़या उत्साह, कहा देशा सेवा को रखें सर्वोपरि
कजाकपुर के रहने वाले जगदीश नारायण शुक्ला की बड़ी बेटी स्कूल में पढ़ती है। 19 अक्तूबर की सुबह बड़ी बेटी के साथ ही छोटी बेटी दृष्टि भी चली गई थी। पिता जगदीश का कहना है कि वहां पर स्टॉफ व प्रबंधक ने कहा कि रहने दीजिए, बच्चे की देखभाल कर लेंगे। कुछ देर बाद बच्ची की तलाश होने लगी तो वह गायब थी। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि बच्ची को चोट लगी है जबकि उसका शव स्कूल स्थित एक गढ्ढे में मिला था ।