क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्‍वीरों के जरिए डालिए पिछले हफ्ते की कुछ खास बातों पर एक झलक

Google Oneindia News

पिछला एक हफ्ता काफी सरगर्मियों भरा रहा। जहां देश में नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आयोजन और इससे जुड़ी खबरों ने सुर्खिंया बटोरी। वहीं थाइलैंड में तख्‍ता पलट की खबरें भी काफी अहम रहीं। अगर देश में आईपीएल की धूम है तो वहीं दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों में भी काफी स्‍पोर्ट्स एक्टिविटीज हो रही हैं। चलिए आप भी कुछ खास तस्‍वीरों के जरिए पिछले गुजरे हफ्ते पर एक नजर डालिए।

 नरेंद्र मोदी को मिला राष्‍ट्रपति का न्‍यौता

नरेंद्र मोदी को मिला राष्‍ट्रपति का न्‍यौता

पिछले हफ्ते नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उन्‍हें शपथ ग्रहण के लिए 26 मई का समय दिया।

बेंगलूर पहुंचा इटली का फुटबॉलर

बेंगलूर पहुंचा इटली का फुटबॉलर

इटली के पूर्व मशहूर फुटबॉलर मार्को मातेराज्‍जी पिछले दिनों बेंगलूर में थे जहां पर पारंपरिक अंदाज में उनकाद स्‍वागत किया गया।

बदला राष्‍ट्रपति भवन का अंदाज

बदला राष्‍ट्रपति भवन का अंदाज

पिछले दिनों नई दिल्‍ली में मौसम बदला और काले घने बादलों ने राष्‍ट्रपति भवन की खूबसूरती को और बढ़ा डाला।

कुछ इस अंदाज में मनाया जश्‍न

कुछ इस अंदाज में मनाया जश्‍न

अमेरिका का पेंसिलवेनिया 19वां राज्‍य बन गया जहां पर सेम सेक्‍स मैरिज को कानूनी वैधता दे दी गई है। इसी के तहत लिंडसे वांडेरमे नामक महिला ने अपनी शादी का जश्‍न अपनी पार्टनर को किस करके मनाया।

सुनील गावस्‍कर ने दी श्रद्धांजलि

सुनील गावस्‍कर ने दी श्रद्धांजलि

पिछले दिनों भारत के सबसे वृद्ध टेस्‍ट क्रिकेटर माधव मंत्री का देहांत हो गया और इस मौके पर मशहूर क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

 सुष को याद आए पल

सुष को याद आए पल

20 मई को सुष्मिता सेन ने अपने मिस यूनिवर्स खिताब के 20 साल पूरा होने का जश्‍न बच्‍चों के साथ मनाया।

कांस में नजर आए ऐश-अभि

कांस में नजर आए ऐश-अभि

कांस महोत्‍सव इस समय अपने पूरे शबाव पर है और इस फिल्‍मोंत्‍सव के तहत पिछले दिनों अभिषेक और ऐश ने पिछले दिनों रेड कार्पेट पर वॉक किया।

सेना ने संभाली कमान

सेना ने संभाली कमान

23 मई को थाइलैंड में तख्‍तापलट हो गया और वहां की प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा को पुलिस ने अपने कब्‍जे में ले लिया है।

कॉमनवेल्‍थ के लिए मैरीकॉम की मेहनत

कॉमनवेल्‍थ के लिए मैरीकॉम की मेहनत

इस वर्ष कॉमनवेल्‍थ खेलों का आयोजन होने वाला है और इसमें सेलेक्‍शन के लिए पटियाला में जारी वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में ओलिंपक पदक विजेता मैरीकॉम ने खूब पसीना बहाया।

टीम को चीयर करने आए सचिन

टीम को चीयर करने आए सचिन

क्रिकेट लीजेंड मास्‍टर ब्‍लास्‍टर और मुंबई इंडियंस के मेंटर गुरुवार को अपनी टीम की हौसलाअफजाई करने चंडीगढ़ जा पहुंचे।

देश को मिला नया सीआईसी

देश को मिला नया सीआईसी

पिछले दिनों राजीव माथुर को देश का नया मुख्‍य सूचना आयुक्‍त नियुक्‍त किया गया। इस मौके पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, मनमोहन सिंह और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने उनका स्‍वागत किया।

नरेंद्र मोदी ने छोड़ा मुख्‍यमंत्री का पद

नरेंद्र मोदी ने छोड़ा मुख्‍यमंत्री का पद

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया और अब आनंदी बेन पटेल राज्‍य की मुख्‍यमंत्री होंगी। अपने विदाई समारोह के दौरान आनंदी बेन को लाल पेन देकर नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें शुभकामनाएं दीं।

रॉबिन उथप्‍पा की बैटिंग ने जीता दिल

रॉबिन उथप्‍पा की बैटिंग ने जीता दिल

रॉबिन उथप्‍पा ने पिछले दिनों आरसीबी के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंस में अपने आतिशी अर्धशतक का जश्‍न कुछ इस अंदाज में मनाया।

 टोपियों ने जीता दिल

टोपियों ने जीता दिल

पिछले दिनों फिलिस्‍तीन के शहर तुल्‍कआर्म में स्‍टाइलिश टोपियों और हेयरस्‍टाइल का एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

साथियों के साथ नजर आए सीएसके के खिलाड़ी

साथियों के साथ नजर आए सीएसके के खिलाड़ी

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम के एक और खास सदस्‍य फॉफ डू प्लिस एक मैच में हिस्‍सा लेने के अपनी पत्नियों के साथ कोलकाता पहुंचे।

उपनयन संस्‍कार में बच्‍चों के मासूम सवाल

उपनयन संस्‍कार में बच्‍चों के मासूम सवाल

पिछले दिनों कर्नाटक के हुबली में एक सार्वजनिक उपनयन संस्‍कार का आयोजन किया गया। इस मौेके पर वहां पर मौजूद बच्‍चों के मासूम सवालों ने लोगों का दिल जीत लिया।

पहलगाम का नजारा

पहलगाम का नजारा

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम घाटी में पिछले दिनों इस खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद किया गया।

शपथ से पहले मां से हुई मोदी की मुलाकात

शपथ से पहले मां से हुई मोदी की मुलाकात

नरेंद्र मोदी 26 मई को शपथ लेंगे लेकिन इससे पहले उन्‍होंने गांधीनगर में अपनी मां से मुलाकात की। उनकी मां हीराबा ने उन्‍हें मिठाई खिलाकर और शगुन के 101 रुपए देकर विदा किया।

अमेरिका की सबसे वृद्ध महिला

अमेरिका की सबसे वृद्ध महिला

मिशिगन के इंकस्‍टर में रहने वाली जेरालियन अमेरिका की सबसे वृद्ध महिला हैं। इनकी उम्र 115 वर्ष है।

Comments
English summary
Week's few interesting pics.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X