छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ऋचा जोगी ने कहा- जोगेरिया के लक्षण फिर दिखने लगे हैं, आरपी सिंह बोले- CM भूपेश इस बीमारी के बेहतरीन डॉक्टर

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री ,दिवंगत नेता अजीत जोगी की पुत्रवधु और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने अपने विरुद्ध दर्ज हुए एफआईआर के मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा

Google Oneindia News

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री ,दिवंगत नेता अजीत जोगी की पुत्रवधु और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने अपने विरुद्ध दर्ज हुए एफआईआर के मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जोगेरिया के लक्ष्ण एक बार फिर दिखने लगे हैं। चुनावी समर आते ही कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के नेताओं को जोगेरिया हो जाता है। डॉ साहब को भी जोगेरिया हुआ था नतीजा, आज घर में बैठे हैं। वही कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा है कि जोगेरिया बीमारी का इलाज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अच्छे से जानते हैं।

जोगी जनअधिकार यात्रा से पहले FIR पर उठाये सवाल

जोगी जनअधिकार यात्रा से पहले FIR पर उठाये सवाल

ऋचा जोगी ने कहा जोगी जन अधिकार पदयात्रा के शुरू होने के बिल्कुल ठीक पहले मेरे विरुद्ध एफआईआर करना ये प्रमाणित करता है कि मुख्यमंत्री फिर एक बार जोगेरिया से ग्रसित हो गए हैं। उन्होंने कहा मेरी जाति का मामला न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन उसके बाद भी बिना किसी कोर्ट आर्डर के, मेरे विरुद्ध अचानक एफआईआर करना मुझे 'जोगी जन आधिकार पदयात्रा में भाग लेने से रोकने का प्रयास है। मैं जोगी जन अधिकार पदयात्रा की अकलतरा विधानसभा की पर्यवेक्षक हूँ। पदयात्रा की जोरशोर से हो रही तैयारी और मिल रहे जनसमर्थन से घबरा कर, मेरे विरुद्ध एफआईआर की गई है।

गैरकानूनी एफआईआर को कोर्ट में चैलेंज करूंगी:ऋचा जोगी

गैरकानूनी एफआईआर को कोर्ट में चैलेंज करूंगी:ऋचा जोगी

ऋचा जोगी ने कहा कि मैं इस गैरकानूनी एफआईआर को कोर्ट में चैलेंज करूंगी और दूषित मानसिकता वाले हमारे जोगेरिया ग्रसित विरोधियों को यह चेतावनी देती हूँ कि मैं अजीत जोगी की बहु ऋचा जोगी हूँ। आपकी इन तुच्छ हथकंडों से कतई घबराने वाली नही हूँ। माँ हूँ, मेरी हिम्मत का आप मुकाबला नही कर सकते। याद रखना। जोगी जन अधिकार पदयात्रा आपकी जड़ों को हिला देगी। याद रखना।

भूपेश बघेल जोगरिया बीमारी के बेहतरीन डॉक्टर हैं:आर पी सिंह

भूपेश बघेल जोगरिया बीमारी के बेहतरीन डॉक्टर हैं:आर पी सिंह

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने ऋचा जोगी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राज्य स्थापना के समय से ही जोगेरिया एक बड़ी बीमारी रही है जिससे प्रदेश और कांग्रेस का बहुत नुक़सान हुआ है। वर्तमान में भूपेश बघेल ही इस बीमारी के सबसे बड़े डाक्टर हैं। उन्होंने इस बीमारी को 75 प्रतिशत तक ठीक कर दिया है और बची हुई 25 प्रतिशत बीमारी प्रदेश की जनता 2023 के चुनावों में ठीक कर देगी।

कांग्रेस प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कहा कि नक़ली आदिवासियों का वह सुनहरा समय अब समाप्त हो चुका है, जब डॉक्टर रमन सिंह की छत्रछाया में असली आदिवासियों का हक़ छीना जाता था। अब राज्य में कका भूपेश बघेल की सरकार है किसी भी नक़ली आदिवासी को असली आदिवासियों के हक़ पर डाका डालने नहीं दिया जाएगा और ऋचा जोगी के खिलाफ़ दर्ज हुई एफआईआर इसी की एक कड़ी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि पूर्व में अजीत जोगी फिर उनके पुत्र अमित जोगी और अब ऋचा जोगी नक़ली आदिवासी बनकर असली आदिवासियों का हक़ छीनते रहें हैं लेकिन अब राज्य में भूपेश बघेल की सरकार है जहाँ न्याय सभी के लिए उपलब्ध है। जोगी परिवार को इस मामले में घटिया और निम्न स्तरीय राजनीति छोड़कर प्रदेश के आदिवासी समाज से अपने कृत्यों के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।

यह है मामला

यह है मामला

अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री थे, भले ही वह आज इस दुनिया में नहीं हैं,लेकिन फ़र्ज़ी जाति प्रमाण पत्र मामले में उनका परिवार आज भी पीस रहा है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के खिलाफ गलत जाति प्रमाण पत्र पेश करने के प्रकरण में एआईआर दर्ज कर ली है। ऋचा जोगी ने खुद को अनुसूचित जनजाति की बताते हुए 2020 में यह जाति प्रमाण पत्र मरवाही उपचुनाव के समय शासन के समक्ष प्रस्तुत किया था।

राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति ने ऋचा जोगी के विरुद्ध मुंगेली के सिटी कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद साल 2020 में खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव में जोगी परिवार की तरफ से अपनी दावेदारी पेश करते हुए ऋचा जोगी ने नामांकन दाखिल करते समय ऋचा रूपाली साधु के नाम से जाति प्रमाण पत्र पेश किया था। किन्तु सरकार की उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने जून 2021 को ऋचा जोगी के गोंड अनुसूचित जनजाति के स्थायी प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया था। उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति के अध्यक्ष डीडी सिंह ने कहा था कि समिति ने सभी पक्षों की सुनवाई करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि ऋचा जोगी के पिता ईसाई थे।

यह भी पढ़ें JCCJ को पुर्नजीवित करने का प्रयास, भारत जोड़ो की तर्ज पर

English summary
Richa Jogi said- Symptoms of Jogeria have started appearing again, RP Singh said- CM Bhupesh is the best doctor of the disease
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X