छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ मे कल होंगे पंचायत चुनाव

Google Oneindia News

रायपुर ,19 जनवरी। छत्तीसगढ़ में गुरुवार के दिन ग्रामीण जनता अपने जनप्रतिनिधियों को चुनेगी।दरअसल कल प्रदेश मे त्रिस्तरीय पंचायत आम और चुनाव के तहत कल सुबह 7 बजे से दोपहर के 3 बजे तक वोट डाले जायेंगें। चुनाव के सम्बंध मे जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में इस बार कुल 1288 उम्मीदवार मैदान मे हैं। जिसमे से जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए 12 ,जनपद सदस्य के 27 पदों के लिए 88 सरपंच के 152 पदों के लिए 455 और पंच के 330 पदों के लिए 733 उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा लेंगे।

election

कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

ठाकुर राम सिंह ने बताया कि कोविड 19 सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल के साथ पंचायत चुनाव के मतदान सम्पन्न कराया जाने है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की तरह से निर्देश जारी किये गये है कि मतदान केन्द्रों में मोबाईल फोन, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट, या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक डिवाईस पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़े छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के गठन का निर्णय,पांच सालों मे 15 लाख को रोजगार देने का लक्ष्य

सुरक्षाकर्मियों के अलावा स्वस्थ्यकर्मी भी रहेंगे तैनात

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि कोविड-19 के संकट को देखते हुए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है जिसके तहत सभी 1066 मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्यकर्मी भी मतदान दल के साथ मौजूद रहेंगें। ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके। उन्होने सभी मतदाताओं से अपील की है कि मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। उन्होने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में सेनेटाईजेशन की व्यवस्था रहेगी। मतदाताओं को मतदान केन्द्र में प्रवेश के पहले एवं बाद में अपने हाथ सेनेटाईज करने होंगें इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों में सेनेटाईजर उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़े भूपेश के मंत्री बोले, छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्य की तुलना मे बेरोजगारी दर बेहद कम

नोटा का ऑप्शन नही

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। इसमें नोटा का ऑप्शन नहीं है। चुनाव के बाद काउंटिंग भी कराई जाएगी। इसके बाद 22 जनवरी को जनपद और ग्राम पंचायत निर्वाचित सदस्यों की घोषणा होगी और 24 जनवरी को जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों की घोषणा जिला मुख्यालय में की जायेगी।

Comments
English summary
Panchayat elections will be held in Chhattisgarh tomorrow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X