छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नितिन गड़करी ने किया छत्तीसगढ़ की सड़कों को अमेरिका की तरह बनवाने का वादा

छत्तीसगढ़ की सड़कों की अमेरिका की तरह बनवाने का वादा

Google Oneindia News

रायपुर, 21 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को 9240 करोड़ रूपए लागत की कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

कई राज्यों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

कई राज्यों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 9240 करोड़ रूपए लागत की कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया ,इन सड़को के बनाये जाने के बाद छत्तीसगढ़ की उसके पड़ोसी राज्यों उड़ीसा, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश से कनेक्टिविटी ज्यादा बेहतर हो जाएगी और छत्तीसगढ़ के पिछड़े इलाकों में सुचारू रोड नेटवर्क विकसित हो जायेगा ।

सीएम भूपेश ने मांगा सहयोग

सीएम भूपेश ने मांगा सहयोग

रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से छत्तीसगढ़ की विभिन्न सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने का आग्रह किया। जिसमें से अधिकांश प्रोजेक्ट्स को नितिन गडकरी ने स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है । मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ केे तीन मार्गो- रायगढ़-घरघोड़ा-धरमजयगढ़- पत्थल गांव मार्ग, लंबाई 75 किलोमीटर, अंबिकापुर-वाड्रफनगर-बम्हनी-रेनकूट-बनारस मार्ग, लंबाई 110.60 किलोमीटर, पंडरिया-बजाग-गाड़ासरई मार्ग, लंबाई 37 किलोमीटर को भारत माला परियोजना के तहत मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया था , जिस पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने इन मार्गो को भारत माला परियोजना-2 में शामिल करने का भरोसा दिलाया है ।

छत्तीसगढ़ में अमेरिका की तरह सड़के बनाएंगे:नितिन गड़करी

छत्तीसगढ़ में अमेरिका की तरह सड़के बनाएंगे:नितिन गड़करी

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 9240 करोड़ के 1017 किलोमीटर की 33 रोड परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के अलावा लोगो का अपने भाषण से दिल जीत लिया। नितिन गडकरी ने कहा कि आगामी 5 वर्षो में छत्तीसगढ़ में ऐसी रोड सड़के बनवाई जाएंगी , जो कि अमेरिका के बराबर होंगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मैंने अपने कार्यालय में अमेरिकी राष्ट्रपति केनेडी के एक कथन को चिपका कर रखा है, कैनेडी कहते थे कि अमेरिका धनवान है, इस कारण से वहां की सड़के अच्छी नहीं है, बल्कि सड़के अच्छी है इस कारण से अमेरिका धनवान है ।

नितिन गड़करी ने कहा कि सड़कों के विकास के महत्व को समझाने वाली बातों को मैं हमेशा तवज्जो देता हूं.मै यह चाहता हूं कि इसी रास्ते पर छत्तीसगढ़ भी आगे बढ़े।केंद्रीय मंत्री गड़करी ने सीएम भूपेश बघेल से आग्रह करते हुए कहा कि जमीन और वन विभाग से मिलने वाले क्लीयरेंस को आप जितना शीघ्र आगे बढ़ाएंगे,उतना ही जल्दी विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि वह वादा करते हैं कि साल 2024 तक छत्तीसगढ़ को एक लाख करोड़ की सड़कें बनाकर केंद्र की तरफ से दी जाएंगी।

 छत्तीसगढ़ में है राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 3525 किलोमीटर

छत्तीसगढ़ में है राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 3525 किलोमीटर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 3525 किलोमीटर है। इसमें से 2447 किलोमीटर का लोक निर्माण विभाग और 1078 किलोमीटर का नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि मुंगेली-पोण्डी मार्ग, , चांपा-उरगा-कोरबा मार्ग निर्माण, पाली-कटघोरा मार्ग निर्माण, झलमला-शेरपार-मानपुर मार्ग, , मदांगमुड़ा से देवभोग मार्ग , अभनपुर-पोण्ड मार्गके निर्माण की स्वीकृति देने तथा भारत माला एवं इकोनोमिक कॉरीडोर योजना के अंतर्गत रायपुर-विशाखापटनम मार्ग, बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव मार्ग, चांपा-कोरबा मार्ग को शामिल करने पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शुक्रिया कहा ।

सीएम भूपेश ने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्यतः भू-अर्जन, वन भूमि व्यपवर्तन, यूटिलिटि शिफ्टिंग के कामों का दायित्व रहता है, इन सभीकामों को समय से पूरा कराने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित की गई है, जिसकी तरफ से हर महीने कामों की प्रगति की समीक्षा की जाती है। ताकि एन.एच.की परियोजनाएं समय से पूरा हो सकें। सीएम ने यह भी बताया कि साल 2022-23 के एनुवल प्लान में राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से 2100 करोड़ रुपए का एनुवल प्लान प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़ें ONE INDIA HINDI EXCLUSIVE: गोपाल राय ने बताया, क्या अरविंद केजरीवाल बनना चाहते हैं प्रधानमंत्री ?

Comments
English summary
Nitin Gadkari promised to make the roads of Chhattisgarh like America
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X