क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI खाताधारक ध्यान दें: बैंक से आए इस ईमेल को न करें इग्नोर, वरना बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक खाता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से बैंक अपने ग्राहकों को लगातार एक ईमेल भेज रहा है। ईमेल सभी कस्टमर्स के लिए खास है, क्योंकि अगर आपने इस ईमेल को इग्नोर किया तो आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है। आप साइबर फ्रॉड के शिकार बन सकता है। दरअसल बैंक अपने ग्राहकों को साइबर क्राइम से सचेत करने के लिए लगातार मैसेज भेजकर अलर्ट कर रहा है। अगर आपका खाता भी एसबीआई में है तो अपना ईमेल चेक करें और उन बातों पर गौर करें।

 SBI खाताधारकों के लिए खास खबर

SBI खाताधारकों के लिए खास खबर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सभी ग्राहकों को एक संदेश ई-मेल के जरिए भेज रहा है। अगर आपने इस ईमेल को नजरअंदाज किया तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। बैंक ने इस ईमेल के जरिए अपने ग्राहकों को सचेत किया है और उन्हें साइबर फ्रॉड को लेकर सावधान रहने को कहा है।

 क्या है SBI के ईमेल में

क्या है SBI के ईमेल में

बैंक ने अपने ईमेल में लिखा है कि ग्राहक फोन, SMS, ईमेल, सोशल मीडिया से सूचित किसी पुरस्कार या लॉटरी या फिर गिफ्ट के लालच में न आएं और इन चीजों के शुल्क, टैक्स या एडवांस जमा की मांग को पूरा न करें और न ही अपने खाते से संबंधित जानकारी किसी से भी साझा करें। बैंक ने लिखा है कि बैंक का कोई भी प्रतिनिधि फोन, ईमेल या पत्र के जरिए किसी भी ग्राहक को कोई भी गोपनीय जानकारी, जैसे खाता संख्या, एटीएम और क्रेडिट कार्ड पिन, इंटरनेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड जैसी जानकारी नहीं मांगता है।

 क्या करें अगर आपके के पास आए इस तरह के फोन

क्या करें अगर आपके के पास आए इस तरह के फोन

बैंक ने अपने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि अगर उनसे कोई भी अनजान शख्स कोई भी गोपनीय जानकारी मांगता है तो उसकी जानकारी फौरन बैंक को दें। दरअसल पिछले कुछ दिनों में साइबर अपराधी एसबीआई का कर्मचारी बनकर लोगों को धोखाधड़ी के शिकार बना रहे हैं, इसलिए बैंक ने अपने ग्राहकों को सचेत किया है।

Comments
English summary
SBI account holders Beware:Bank sending this Email to their customers,cautioning against fraudsters
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X