भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नन्ही तलवारबाज को देख सीहोर में लोगों के उड़े होश, 6 साल की बालिका रेधानशी का तलवारबाजी करते वीडियो वायरल

सीहोर की रहने वाली नन्ही बेटी रेधानशी की तलवारबाजी देख अच्छे-अच्छे हैरान हो जाते हैं और दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं। 6 साल के इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

Google Oneindia News

सीहोर,13 सितंबर। मध्यप्रदेश के सीहोर की रहने वाली नन्ही बेटी रेधानशी की तलवारबाजी देख अच्छे-अच्छे हैरान हो जाते हैं और दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं। 6 साल के इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। तलवारबाजी करती हुई इस छोटी सी बच्ची को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। शिवशंकर कला प्रदर्शन अखाड़ा की बाल कलाकार कस्बा क्षेत्र में रहने वाली रेधांशी ने अनन्त चतुदर्शी चल समारोह में अनेक चौराहों पर तलवारबाजी कर अच्छे अच्छे पहलवानों को भी चौका दिया।

Recommended Video

6 साल की बालिका रेधानशी का तलवारबाजी करते वीडियो वायरल
कक्षा पहली की छात्रा का तलवार चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल

कक्षा पहली की छात्रा का तलवार चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल

नन्ही बेटी के हौसले देख सभी ने उसकी सराहना की। गौरतलब है कि सीहोर के कस्बा क्षेत्र में रहने वाले रवि दीपिका भावसार की बेटी 6 वर्षीय बेटी रेधानशी कक्षा पहली की छात्रा हैं। नन्ही बालिका अखाड़े में तलवार चलाने का अभ्यास करती हैं। उनकी तलवार चलाने की रफ्तार देख हर कोई आश्चर्य चकित रह जाता है। अंनत चतुदर्शी पर नगर में अखाड़े और झाकियां निकाली गई। इस दौरान रेधानशी ने अखाड़े में कई मंचों पर तलवारबाजी कला का प्रदर्शन किया। उनका तलवार चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई नन्ही बालिका की कला और साहस की सराहना कर रहा है।

रेधानशी को मेडल और नगद राशि देकर किया सम्मानित

रेधानशी को मेडल और नगद राशि देकर किया सम्मानित

रेधांशी ने कोतवाली चौराहा, रतलामी स्वीट के सामने इलेक्ट्रीक बाजार चौराह, सराफा बाजार, बड़ा बाजार और अटल चौराहा पर नागरिको के मध्य एकल तलवारबाजी एवं लठबाजी कर सभी को चकित कर दिया। सैकड़ों दर्शकों ने रेधांशी का ताली बजाकर और पुष्प वर्षाकर उत्साह वर्धन किया। नगरपालिका द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर के नेतृत्व में शहर के समस्त पार्षद द्वारा प्रधान रेधानशी को प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र भी दिया गया। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत सहमंत्री सुनील कुमार शर्मा,जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाह और जिला महामंत्री राकेश विश्वकर्मा द्वारा रेधानशी को मेडल और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

रेधानशी तलवारबाजी में है निपुण

रेधानशी तलवारबाजी में है निपुण

सीहोर के शिवशंकर कला प्रदर्शन अखाड़ा के प्रमुख ने बताया कि रेधानशी जब बहुत छोटी सी उम्र से तलवारबाजी का हुनर सीख रही है। रेधानसी जब तलवारबाजी में कला का प्रदर्शन करती है तो लोग उसे देखते ही रह जाते हैं। यूं तो अखाड़े में कई और बच्चे भी प्रशिक्षण लेने आते हैं लेकिन रेधानशी तलवारबाजी में निपुण है। और इस क्षेत्र में आगे चलकर वे देश का नाम रोशन करेगी। उसके इसी प्रदर्शन को देखते हुए हिंदू उत्सव समिति सहित दो दर्जन से अधिक मंच द्वारा शील्ड, मेडल व श्रीफल और नगद पुरस्कार देकर उसे सम्मानित किया गया।

रेधानशी की तलवारबाजी ने मोहा लोगों का मन

रेधानशी की तलवारबाजी ने मोहा लोगों का मन

सीहोर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर आयोजित चल समारोह में रेधानशी की तलवारबाजी को देखकर लोग मनमोहित हो उठे। इस मौके पर लोगों ने 6 वर्षीय बालिका को नगद रुपये देकर सम्मानित किया। हजारों की संख्या में लोग रेधानशी के साथ फोटो क्लिक करने लगे। बता दे रेधानशी सीहोर के शिवशंकर कला प्रदर्शन अखाड़ा में तलवारबाजी का प्रशिक्षण ले रही है।

ये भी पढ़ें : MP : खुद की गलती पर युवक से भिड़ गई युवती, बीच सड़क किया हाईवोल्टेज ड्रामा, VIDEO वायरल

Comments
English summary
little swordsman, people in Sehore , video of 6-year-old girl Radhanshi doing sword fighting went viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X