इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुंभ 2019: मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को 5500 बसें कराएंगी संगम स्नान

Google Oneindia News

इलाहाबाद। अगले साल 2019 या यूं कहें कि अगले महीने 16 जनवरी 2019 से प्रयागराज में लग रहे कुंभ में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम श्रद्धालुओं की संगम स्नान की बड़ी मुराद पूरी करने वाला है। सड़क मार्ग से व रोडवेज बसों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मौनी अमावस्या पर 5000 से अधिक रोडवेज बसों का इंतजाम किया जा रहा है। 4 फरवरी को मौनी अमावस्या से 1 दिन पहले व मौनी अमावस्या के 1 दिन बाद तक यह रोडवेज बसें विशेष तौर पर संचालित होगी। जानकारी देते हुए प्रयागराज क्षेत्र के एआरएम आरपी सिंह ने बताया कि 2019 के कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम की यह बसे प्रदेश के सभी प्रमुख स्थानों से सीधे कुंभ के लिए मिल सकेंगी और कुंभ मेले से भी इनका संचालन उन्हीं स्थानों के लिए किया जाएगा।

मौनी अमावस्या पर 5500 बसें चलेंगीं

मौनी अमावस्या पर 5500 बसें चलेंगीं

कुंभ के लिए मौनी अमावस्या पर 5500 बसें चलेंगीं। बसों की कार्य योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है। कुंभ के दौरान मुख्यालय के अफसरों की भी ड्यूटी कुंभ में लगेगी। मेले को लेकर पूर्वांचल पर ख़ास फोकस किया जा रहा है। संभावना है कि रोडवेज की बसों से सबसे ज्यादा यात्री इसी इलाके से आयेंगे।कुंभ के दौरान चारों दिशाओं से आने वाली बसों को शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा। इसके लिये 6 अस्थाई बस अड्डे शहर में प्रवेश से पहले बनाए गए हैं। चूंकि शहर में अगर इतनी बड़ी संख्या में बसे प्रवेश करेंगी तो पूरा शहर ही जाम हो जाएगा। इसलिए शहर के बाहर इन बसों को रोक दिया जाएगा।

कई बसें चलेंगीं 24 घंटे

कई बसें चलेंगीं 24 घंटे

शहर के अंदर इन अस्थाई बस अड्डों से लोगों को कुंभ मेले तक ले जाने के लिए अलग से 24 घंटे बसों का संचालन होगा। कुंभ के दौरान लखनऊ-फैजाबाद से आनी वाली बसों को फाफामऊ, आजमगढ़-जौनपुर-वाराणसी से आने वाली बसों को झूंसी, चित्रकूट-मीरजापुर-रीवां-झांसी से आने वाली बसों को नैनी और कौशांबी-फतेहपुर-कानपुर से आने वाली बसों को सुलेमसरायं-बमरौली में रोका दिया जाएगा।

कब है मुख्य स्नान

कब है मुख्य स्नान

प्रशासन का दावा है कि कुंभ में लगभग 15 करोड़ श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाएंगे और इसके लिए इस समय जोर-शोर से तैयारियों चल रही हैं। तमाम निर्माण कार्य चल रहे हैं। श्रद्धालुओं को संगम नगरी तक आने और उसके पश्चात लौटने में असुविधा न हो, इसके लिए सारे इंतजाम किये जा रहे हैं। प्रशासन के लिए असली चुनौती कुंभ के स्नान पर्वों पर होगी। क्योंकि इस दिन अथाह श्रद्धालुओं का सैलाब संगम पहुंचता है। स्नान पर्वों में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी का स्नान प्रमुख है।

1 - मकर संक्रान्ति (प्रथम शाही स्नान) 15 जनवरी 2019, मंगलवार
2 - पौष पूर्णिमा 21 जनवरी 2019, सोमवार
3 - मौनी अमावस्या (द्वितीय शाही स्नान) 04 फरवरी 2019, सोमवार
4 - बसंत पंचमी (तृतीय शाही स्नान) 10 फरवरी 2019, रविवार
5 - माघी पूर्णिमा 19 फरवरी 2019, मंगलवार
6 - महाशिवरात्रि 04 मार्च 2019, सोमवार

ये भी पढ़ें- आगरा: भाजपा महिला मोर्चा नेत्री मंजू गुप्ता ने दिया इस्तीफा, बोलीं- वरिष्ठ नेता कर रहे मेरा उत्पीड़न

Comments
English summary
5500 buses will be in service for devotees during kumbh 2019 in prayagraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X