
Fact Check: हाईवे पर हो रहा लैंड जिहाद?, जानिए वायरल फोटो की हकीकत
Land Jihad Viral Photo Fact Check: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल होती है, जिस पर लोग भी बिना कुछ सोचे आगे फॉरवर्ड करना शुरू कर देते हैं। अब ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तेजी से लोगों के बीच फैल रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अब लैंड जिहाद किया जा रहा है। इसी के साथ पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर हैशटैग "स्टॉप लैंड जिहाद" ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में क्या है वायरल फोटो की सच्चाई जानिए...

ट्विटर के कई अकाउंट पर सार्वजनिक संपत्ति और जमीन पर अतिक्रमण की कुछ तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही है। इसी के साथ #StopLandJihad के साथ कई ट्वीट्स किए जा रहे हैं। इसी में से एक तस्वीर जिसमें बीच ड़क पर मजार या मुस्लिम धर्मस्थल की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के साथ अतिक्रमण मुक्त रेलवे #StopLandJihad और गरीबों के लिए कंबल देने की परोपकारी अपील की गई है।
ठंड इंसान को लगती हैं, मुर्दों को नहीं
इसलिए मजार पर चादर चढ़ाने से अच्छा है
किसी जरूरतमंद को चादर दान करें
एक नयी सोच देश के विकास के लिए..😊Encroachment Free Rail#StopLandJihadpic.twitter.com/qTJXOTolyg
— सतीश हिन्दू (@hindu_rakshak_S) November 6, 2022
ऐसे में जब इस तस्वीर की सच्चाई मालूम करने के लिए फोटो की पड़ताल की तो मामला सच्चाई से कोसो दूर सामने आया है। पोस्ट पूरी तरह से भ्रामक साबित हुई। वायरल पोस्ट में तस्वीर को एडिट किया गया था। रिवर्स इमेज सर्च के यूज से पता लगा कि फरवरी 2018 की Zee Business की एक न्यूज रिपोर्ट में फोटो को इस्तेमाल किया गया था, जिसका क्रेडिट फोटो एजेंसी पीटीआई को दिया था।

दोनों तस्वीरों में सड़क बिल्कुल एक जैसी दिखाई दे रही थी, यहां तक की आसपास की चीजें भी हूबहू थी। हालांकि उस फोटो में मजार नहीं थी। ऐसे में साफ होता है कि अफवाह फैलाने और लोगों को गुमराह करने के लिए इस तस्वीर को एडिट करके बनाया गया है।
इतना ही नहीं इस तस्वीर को गोवा परिवहन विभाग ने भी अपनी वेबसाइट पर भी इस्तेमाल किया है। जिससे साफ होता है कि मजार को बाद में फोटो में एडिट करके जोड़ा गया है। जो पूरी तरह से फेक है।

Fact Check
दावा
दावा किया जा रहा है कि हाईवे पर मजार बनाकर लैंड जिहाद किया जा रहा है।
नतीजा
वायरल तस्वीर पूरी तरह से फेक हैं। हाईवे पर मजार की फोटो को एडिट करके वायरल किया गया है।