क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुध का राशि परिवर्तन 9 मई को, वृषभ राशि में प्रवेश करेगा बुध

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बुद्धि, वाक चातुर्य, वाणी और व्यापार व्यवसाय का प्रतिनिधि ग्रह बुध 9 मई को प्रात: 9.46 बजे वृषभ राशि में प्रवेश करेगा। बुध 24 मई तक इसी राशि में गोचर करेगा। 16 दिनों तक बुध सभी राशियों के साथ प्रकृति, पर्यावरण आदि पर अपना असर दिखाएगा। बुध का संबंध व्यापारियों के साथ चिकित्सक, वकील और आर्थिक मसलों से जुड़े लोगों से भी होता है, इसलिए इन सभी के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव, जिम्मेदारियों का बोझ जैसी बातें देखने को मिलेंगी।

आइए जानते हैं सभी राशियों पर इसका असर...

मेष राशि

मेष राशि

मेष राशि के लिए बुध का गोचर द्वितीय भाव धन स्थान में होगा। इस भाव का मुख्य असर धन के अलावा परिवार और वाणी पर भी होता है। आप अपनी वाणी के दम पर बहुत कुछ हासिल करने में कामयाब होंगे। परिवार के साथ आपका सामंजस्य अच्छा रहेगा। यदि कहीं निवेश कर रखा है तो उसका लाभ भी प्राप्त होगा, लेकिन सलाह है कि आप इस गोचर के दौरान कोई नया निवेश करने से बचें। आय के नए स्रोत तलाशने का प्रयास करें। निजी कारणों से किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना होगा।

वृषभ राशि

बुध ग्रह का गोचर इसी राशि में हो रहा है। बुध के लग्न भाव में स्थित होने के कारण इसका सीधा असर आपके शरीर पर होना है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। गले संबंधी रोग परेशान करेंगे। हालांकि इस गोचर के दौरान बौद्धिक कार्यों में आप सफलता प्राप्त करेंगे। लेखन, साहित्य या किसी रचनात्मक कार्य से जुड़े लोगों को आशातीत सफलता मिलने वाली है। कोई प्रोजेक्ट मिल सकता है, जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा। व्यापारियों को कार्य पर विशेष ध्यान देना है। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए इनोवेटिव तरीके सोचना होंगे।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए बुध का गोचर द्वादश भाव में होगा। यह व्यय भाव है, इसलिए खर्च संभलकर रहें। खासकर व्यापारी बंधुओं को अपने कार्य पर फोकस करते हुए आगे बढ़ना है। भावुकता या किसी के बहकावे में आकर कोई काम न करें। परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे लेकिन भाई-बंधुओं के साथ मनमुटाव हो सकता है। खर्च की अधिकता रहेगी इसलिए पैसों की बचत करने का प्रयास करें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां सामने आ सकती है। जोड़ों में दर्द, फेफड़े, श्वास रोग परेशान करेंगे।

कर्क राशि

बुध का गोचर कर्क राशि के लिए एकादश भाव में होगा। यह आय का घर है, इसलिए बुध के गोचर के दौरान आपको पूरा ध्यान अपनी आय बढ़ाने पर लगाना है। व्यापारियों को कार्य विस्तार का प्लान बनाने की जरूरत है और नौकरीपेशा लोगों को आर्थिक लाभ होने की संभावना अभी क्षीण्ा है लेकिन भविष्य के लिए आपको विस्तृत योजना बनाना चाहिए। विद्यार्थियों के लिए समय अभी ठहराव वाला है। बुध के गोचर के कारण मानसिक रूप से आप परेशान रहेंगे। शारीरिक परेशानी आ सकती है। पेट और आंतों के रोग उभर सकते हैं।

यह पढ़ें: जानिए 'चांद' के बारे में कुछ रोचक बातेंयह पढ़ें: जानिए 'चांद' के बारे में कुछ रोचक बातें

सिंह राशि

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए बुध का गोचर दशम स्थान में होगा। यह आजीविका के साधनों का स्थान है इसलिए सिंह राशि के जातकों को फोकस अपने कॅरियर पर रखना होगा। बुध के गोचर के प्रभाव से आपके वर्तमान कार्य में बदलाव आने की पूर्ण संभावना है। बिजनेस प्रभावित होगा, नौकरीपेशा का स्थान परिवर्तन हो सकता है। मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यभार की अधिकता के कारण शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर सकते हैं। बौद्धिक क्षमता का पूरा उपयोग नहीं कर पाएंगे। परिवार में संबंध अच्छे रहेंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि के लिए बुध का गोचर नवम स्थान में होगा। यह भाग्य स्थान है इसलिए कन्या राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा। जो भी कार्य कर रहे हैं उसमें तरक्की मिलने की संभावना बन रही है। लेखन, साहित्य और सृजनात्मक कार्य करने वाले जातक अपने कार्य में इनोवेशन करने का प्रयास करें, यही आपका भविष्य सुनहरा बनाने में काम आएगा। यदि अब तक आपने कोई गुरु नहीं बनाया है, तो जल्दी से तलाशिए और बना लीजिए, जीवन का सही उद्देश्य पता लग जाएगा। परिवार में सामंजस्य रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार आएगा। खर्च में कमी आएगी।

तुला राशि

तुला राशि के लिए बुध का गोचर अष्टम स्थान में होने जा रहा है, इसलिए अत्यंत सावधानी रखने की जरूरत है। आठवें भाव में बुध आकर सीधा आपकी बुद्धि और मन को प्रभावित करेगा। आपकी निर्णय क्षमता प्रभावित होगी और वर्तमान और भविष्य में मानसिक रूप से अस्वस्थ रह सकते हैं। व्यापार व्यवसाय में हानि होने की आशंका है। नौकरीपेशा पर नौकरी का संकट आ सकता है। पैसों की कमी महसूस होगी और बीमारियों पर खर्च होने की आशंका है। स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कफ संबंधी रोग परेशान करेंगे।

वृश्चिक राशि

इस राशि के लिए बुध का गोचर सप्तम भाव में होगा। अपने वाक चातुर्य से जीवनसाथी के साथ संतुलन बनाने में कामयाब होंगे। वैवाहिक, दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। यदि पार्टनरशिप में आपका कोई बिजनेस चल रहा है तो अब पार्टनरशिप टूटने का समय आ गया है। प्रेम संबंधों में नकारात्मकता हावी ना होने दें, अपनी वाणी संयमित रखें वरना प्रेम संबंध टूट सकते हैं। शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो सकते हैं। चेस्ट संबंधी रोग, हृदय रोग, डायबिटीज के रोगी विशेष सावधानी रखें। विद्यार्थियों को पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर रखना होगा।

धनु राशि

धनु राशि

धनु राशि के लिए बुध का गोचर छठे भाव में होगा। यह रोगों का स्थान है और इसी से शत्रु की स्थिति भी ज्ञात की जाती है। आपके कार्यक्षेत्र में चुनौतियां बढ़ेंगी। चाहे आप बिजनेस कर रहे हैं या नौकरी, हर तरह का संकट आप पर बना हुआ है। कार्यक्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण मानसिक रूप से भी आप परेशान रहेंगे। ऐसे में स्वास्थ्य बिगड़ने का खतरा है। पैसों को अनावश्यक खर्च करने से बचें। स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो पहले उसकी कार्ययोजना अच्छे से बना लें। वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में संकट आ सकता है। ध्यान रखें।

मकर राशि

मकर राशि के लिए बुध का गोचर पंचम स्थान में होगा। यह संतान का भाव है, इसलिए संतानपक्ष अपनी बौद्धिक क्षमता और वाणी के दम पर सफलता हासिल करेंगे। उन्हें शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए वक्त चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इन्हीं चुनौतियों से सुनहरे भविष्य का रास्ता निकलने वाला है। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को भागदौड़ और कार्य की अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लिए बुध का गोचर चौथे स्थान में होगा। यह सुख स्थान है इसलिए बुद्ध के गोचर से सुखों में वृद्धि होगी। भौतिक सुख सुविधाएं प्राप्त रहेंगी लेकिन भविष्य में इन्हें बरकरार रखने और इनमें वृद्धि करने के लिए फोकस अपने बिजनेस पर करें। माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कोई मानसिक रोग परेशान कर सकता है। इस दौरान आपकी निर्णय क्षमता कमजोर रहेगी। नौकरीपेशा लोग हैरान-परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए अधिक कठिन और चुनौतीपूर्ण समय रहेगा।

मीन राशि

मीन राशि के लिए बुध का गोचर तीसरे स्थान में होगा। यह भाई-बहन, रिश्तेदारों का भाव है इसलिए आपके कार्य भाई-बहनों के सहयोग से पूर्ण होंगे। आपके द्वारा लिए गए निर्णय आपको भविष्य में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। बिजनेस में विस्तार फिलहाल नहीं हो पाएगा। नौकरीपेशा को संकटपूर्ण स्थिति में भी कार्य की अधिकता रहेगी। आपके मन और विचारों में सामंजस्य नहीं रहेगा। अपने विचारों से दूसरों को प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। धन का आगमन सामान्य रूप से होता रहेगा।

यह पढ़ें: Buddha Purnima: 'क्रोध में गलत बोलने से अच्छा मौन रहना हैयह पढ़ें: Buddha Purnima: 'क्रोध में गलत बोलने से अच्छा मौन रहना है

Comments
English summary
Mercury will Transit to the Zodiac Sign of Taurus on May 9, 2020. This transit is going to be both good and bad for various zodiac signs. Let’s take a look at the effects of this Mercury Transit on your zodiac sign.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X