क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dream Interpretation: जानिए अपने सपनों का अर्थ

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। सपने मनुष्यों की प्रगति में हाथ बंटाते है। सपने भविष्य के संकेत देते है। साथ ही संभावनीय अनहोनी की भी सूचना देते है। कोई आता है और पूछता है कि पंडित जी कल मैंने एक स्वप्न देखा है उसका अर्थ क्या है ? इस जिज्ञासापूर्ति के लिए यहां हम परिश्रमपूर्वक तैयार किये हुये सपनों की व्याख्या कर रहा हूं।

  • स्वप्न में घोड़े का देखना या उस पर सवार होना-धन की प्राप्ति या नौकरी में पदोन्नति होना।
  • स्वप्न में अमृत का दर्शन होना या स्वयं अमृतपान करना-शुभ समाचार मिलन व धन लाभ होना।
  • स्वप्न में अन्न देखना या अन्न दान करना, स्वप्न में गेहॅू, चने, जौ, मटर देखना-कार्यसिद्धि, कीर्ति एवं विपुल धन-लाभ, शुभ समाचार की प्राप्ति।
स्वप्न में अग्नि दिखाई देना...

स्वप्न में अग्नि दिखाई देना...

  • स्वप्न में अग्नि दिखाई देना-लक्ष्मी प्राप्त होना।
  • स्वप्न में प्रज्जवलित अग्नि देखना-धन, वृद्धि एवं वैभव प्राप्त होना।
  • स्वप्न में धुआं रहित अग्नि देखना-रोग मुक्त होना।
  • स्वप्न में अग्नि पर भोजन पकाते हुये देखना-व्यापार में मुनाफा, आर्थिक चिन्ता व परेशानी से मुक्ति।
  • स्वप्न में अशोक का वृक्ष देखना-शोकजनक घटना का संकेत।

स्वप्न में स्वयं को अपघात देखना

स्वप्न में स्वयं को अपघात देखना

  • स्वप्न में स्वयं को अपघात देखना-अपघात से बचाव होना।
  • सपने में खुद को अपरराध करते हुये देखना-प्रगति का सूचक।
  • स्वप्न में दूसरे पर दोष मढ़ना-अशुभ समाचार मिलना।
  • सपने में अण्डा खाना या देखना-शुभ होता है।
  • सपने में टूटा अण्डा देखना-झगड़ा व मुकदमेबाजी होना।
  • स्वप्न में मुर्गी को अण्डों के ढेर पर देखना-व्यवसाय का विस्तार होना।
  • स्वप्न में विवाहित स्त्री

    स्वप्न में विवाहित स्त्री

    • स्वप्न में किसी दूसरे के हाथ का अण्डा छीनकर लेना-गुनहगार के रूप में कोर्ट में हाजिर होना पड़े।
    • स्वप्न में अपना अॅगूठा देखना-धन प्राप्ति एवं शुभ समाचार मिलना।
    • स्वप्न में विवाहित स्त्री स्वयं का अॅगूठा देखें तो-सन्तान की प्राप्ति होती है।
    • स्वप्न में व्यापारी अपना अॅगूठा देखे तो-बिजनेस में लाभ होता है।
    • स्वप्न रोगी अपना अॅगूठा देखे तो-देखने वाले को कर्ज लेना पड़ता है या फौजदारी के मुकद्में में फॅसता है।
    • सपने में विवाहित पुरूष सोने की अॅगूठी देखे तो-प्रेम प्रकरण में सफलता मिलती है।
    • स्वप्न में विवाहित स्त्री

      स्वप्न में विवाहित स्त्री

      • स्वप्न में विवाहित स्त्री सोने की अॅगूठी देखे तो-पुत्र सन्तान की प्राप्ति होती है।
      • स्वप्न में अविवाहित पुरूष या स्त्री सेाने की अॅगूठी देखे तो-मनपसन्द लड़की से विवाह होता है।
      • स्वप्न में पुरूष या स्त्री के हाथ से अॅगूठी खो जाये तो-जीवन साथी से झगड़ा होता है।
      • सपने में सोने की अॅगूठी अगर पड़ी मिले तो-हानिकारक होता है।
      • अगर आपने सपने में सोने की अॅगूठी बेंच दी है तो-परदेश की यात्रा करनी पड़ सकती है।

Dream Interpretation: जानिए अच्छे और बुरे सपनों के बारे मेंDream Interpretation: जानिए अच्छे और बुरे सपनों के बारे में

Comments
English summary
Imagine if the dream you had last night, contained the answer that you had been looking for! The fact is that we can actually look at our dreams as a roadmap to our anxieties, hopes and fears.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X