
सचिन पायलट को लेकर नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर निशाना, कहा- तय करें राजस्थान में गद्दार कौन?
राजस्थान के CM अशोक गहलोत और सीनियर लीडर सचिन पायलट विवाद में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की एंट्री हो गई है। गृहमंत्री डॉ. मिश्रा सचिन पायलट के बारे में बोले कि वे राजस्थान का बड़ा चेहरा हैं। अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही तय करें कि राजस्थान में गद्दार कौन है?

गृहमंत्री ने बातों ही बातों में सीएम गहलोत पर भी हमला बोला है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के दौरान राजस्थान में मचे घमासान को लेकर उन्होंने गहलोत को घेरा और पायलट का समर्थन किया। ऐसे में एक बार फिर से कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी विवाद के बहाने पायलट को अपने तरफ खींच सकते हैं और मध्यप्रदेश के सीनियर बीजेपी नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
क्या है मामला
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले कांग्रेस में एक बार फिर भारी खींचतान शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री गहलोत ने सचिन पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए दो दिन पहले कहा था कि पायलट को कैसे CM बना सकते हैं। जिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं हैं, जिसने बगावत की हो, जिसे गद्दार नाम दिया गया है, उसे लोग कैसे स्वीकार कर सकते हैं। इसके बाद राजस्थान में सियासत गरमा गई है। इसकी लो मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रही है। गृहमंत्री डॉ. मिश्रा के बयान से कई कयास लगाए जा रहे हैं।
गृहमंत्री ने यह कहा
राजस्थान विवाद को लेकर गृहमंत्री ने कहा- राहुल गांधी जी को तय करना है कि गद्दार कौन है? गहलोत जी तय नहीं कर सकते। जिसके पिता राजेश पायलट पूरे जीवन कांग्रेस को समर्पित रहे। जिनके बेटे सचिन पायलट भी एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करके कांग्रेस का बड़ा चेहरा है। उन्हें ऐसे सार्वजनिक गद्दार कहना ठीक नहीं है। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में किसने बगावत की, गद्दार कौन हैं यह सबने देखा। चुनाव में सोनियाजी को जिसने आंखें दिखा दी वो या जिन्होंने गेहलोत जी को आंखें दिखाई वो, यह तो राहुल बाबा ही तय करेंगे।