
पंजाब सरकार ने आमंत्रित किए शहीद-ए-आजम भगत सिंह राज्य युवा पुरस्कार के लिए आवेदन, 51 हजार नकद इनाम मिलेगा
Punjab Hindi news: पंजाब सरकार समाज सेवा, खेल, बहादुरी वगैरह के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने जा रही है। इसके लिए पंजाब सरकार ने जुझारू युवाओं से सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सरकार ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह राज्य युवा पुरस्कार साल 2021-22 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पुरस्कार के लिए चुने गए युवाओं को मैडल, स्क्रॉल सर्टिफिकेट और 51 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

15 वर्ष से कम और 35 वर्ष आयु वाले ही कर सकते हैं आवेदन
शहीद-ए-आजम भगत सिंह राज्य युवा पुरस्कार के लिए सरकार ने उम्र की सीमा भी तय कर रखी है। पंजाब सरकार ने युवा पुरस्कार के लिए 15 से 35 साल की उम्र निर्धारित की है।उम्मीदवार को अपने आवेदन के साथ ऐसे दस्तावेज भी लगाने होंगे जो समाज के लिए किए गए कार्यों की पात्रता का साबित करते हों। युवा कल्याण गतिविधियों, समाज सेवा के कार्यों में शामिल होता रहा हो । इसके साथ ही पुरस्कार मिलने के बाद भी सरकार ने एक शर्त रखी है। इस शर्त में कहा गया है कि पुरस्कार विजेता पुरस्कार मिलने का बाद भी अपनी समाज सेवा की गतिविधियों को दो साल तक आगे भी जारी रखेगा।
इन क्षेत्रों में काम करने वाले कर सकते हैं आवेदन
पुरस्कार के लिए ऐसे नौजवान योग्य हैं, जिन्होंने पिछले सालों के दौरान अलग-अलग युवा गतीविधियों जैसे युवा कल्याण गतिविधियों, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्वतारोहण, हाईकिंग-ट्रैकिंग, खेल, समाज सेवा, राष्ट्रीय एकता, रक्तदान, नशे के खिलाफ जागरूकता, शैक्षणिक योग्यता, बहादुरी के कारनामे, स्काउटिंग और गाइडिंग और साहसिक गतिविधियां आदि में हिस्सा लिया हो।
यहां पर करना होगा आवेदन
योग्य उम्मीदवार जो यह समझते हैं कि उन्होंने समाज सेवा, खेल, जन कल्याण के कार्यों में अच्छा काम किया है वह उपलब्धियों के संबंध में अपने दस्तावेज की फाइल बनाकर अपने-अपने जिले के निदेशक या सहायक निदेशक के पास जमा करवा सकता है।
पंजाब: सूबे में सभी सरकारी इमारतों पर लगेंगे सोलर पैनल, इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा