क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब: भगवंत मान सरकार NOC पॉलिसी में करेगी बड़ा बदलाव, लोगों को मिलेगी राहत

जालंधर निगम से प्लाट इत्यादि की एन.ओ.सी. लेना अत्यंत कठिन कार्य है और पिछले समय दौरान इसमें काफी भ्रष्टाचार होता रहा। एक समय तो ऐसा भी आया था जब एन.ओ.सी. जारी करने की पावर निगम कमिश्नर तक के पास हुआ करती थी।

Google Oneindia News
भगवंत मान

पंजाब सरकार आने वाले दिनों में लोगों को एक और बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत 2018 में जारी अवैध कालोनियों को रैगुलर करने और प्लाटों की एन.ओ.सी. जारी करने संबंधी पॉलिसी में बदलाव किया जा सकता है। गौरतलब है कि अवैध कालोनियों में प्लाट इत्यादि लेने वालों को रजिस्ट्री तथा अन्य कार्यों के लिए पंजाब सरकार ने एन.ओ.सी. अनिवार्य कर रखी है जिस कारण लोगों पर काफी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। लोगों को दस मरले के प्लाट के लिए एक लाख से भी कहीं ज्यादा फीस एन.ओ.सी. के रूप में देनी पड़ रही है और हर साल इस फीस में वृद्धि भी होती जा रही है।

इस कारण लोग काफी नाराज हैं। पंजाब सरकार ने अब सभी निगमों से 2018 की पॉलिसी के तहत जारी हुई एन.ओ.सी. का डाटा तलब किया है और इस मामले में आज 28 जनवरी को चंडीगढ़ में एक उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है जिसमें लोकल बॉडीज के डायरेक्टर और प्रिंसीपल सैक्रेटरी के अलावा सभी निगमों के कमिश्नर तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। निगम के बिल्डिंग विभाग ने आज सरकार के निर्देशों पर एन.ओ.सी. से संबंधित सारा डाटा एकत्रित किया।

जालंधर निगम से प्लाट इत्यादि की एन.ओ.सी. लेना अत्यंत कठिन कार्य है और पिछले समय दौरान इसमें काफी भ्रष्टाचार होता रहा। एक समय तो ऐसा भी आया था जब एन.ओ.सी. जारी करने की पावर निगम कमिश्नर तक के पास हुआ करती थी। निगम के बिल्डिंग विभाग में पिछले समय दौरान रहे अधिकारियों ने तो जाली और फर्जी एन.ओ.सी. जारी करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

तब निगम के कर्मचारियों ने जाली एन.ओ.सी के साथ-साथ नकली क्लासिफिकेशन सर्टीफिकेट भी खूब जारी किए जिनकी शिकायत होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। सूत्र बताते हैं कि ऐसे मामलों में जालंधर की तहसील के कुछ कर्मचारी भी निगम स्टाफ के साथ मिले हुए थे। ऐसे में निगम के राजस्व को काफी चूना लगा और इन नकली तथा फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल रजिस्ट्रियां करवाने में हुआ। पता चला है कि निगम और तहसील के कुछ कर्मचारी आज भी नकली क्लासिफिकेशन लैटर जारी करने के गोरखधंधे में लिप्त हैं।

यह भी पढ़ें- CM भगवंत मान 2 फरवरी को 315 करोड़ की लागत वाले 225 MLD सीवरेज ट्रीटमेंट पलांट का करेंगे उद्घाटन

Comments
English summary
Punjab Bhagwant Mann government will make big changes in NOC policy people will get relief
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X