क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2025 तक टीबी से मुक्त होगा झारखंड, हुई अभियान की शुरुआत

2025 तक टीबी से मुक्त होगा झारखंड, हुई अभियान की शुरुआत

Google Oneindia News

रांची, 24 सितंबर: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय 'प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान' (टीबी मुक्त भारत अभियान) की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य 2025 तक राज्य से तपेदिक को खत्म करना है। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नौ सितंबर को राष्ट्रव्यापी टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू किया था। संयुक्त राष्ट्र ने टीबी उन्मूलन के लक्ष्य के रूप में 2030 निर्धारित किया है, लेकिन भारत ने 2025 तक देश से इस बीमारी को समाप्त करने का फैसला किया है।

Jharkhand Governor Ramesh Bais launched the Prime Minister TB Free India Campaign

राज्यपाल बैस ने कहा कि तपेदिक खत्म करना कठिन नहीं है। इसके लिए केवल प्रतिबद्धता, लोगों में जागरूकता और नियमित दवा की जरूरत है, जिसे रोगियों को लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षणों में यह पाया गया है कि टीबी रोगियों में पोषण का स्तर संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि निक्षय पोषण योजना के तहत, टीबी रोगियों को पौष्टिक भोजन के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से उनके बैंक खातों में 500 रुपये दिए जाते हैं। मैं कॉर्पोरेट घरानों, जनप्रतिनिधियों, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों, राजनीतिक दलों और आम लोगों को टीबी अपनाने के लिए आमंत्रित करता हूं। ताकि मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक मदद मिल सके।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और निजी संस्थान के छात्र भी टीबी रोगियों की पहचान करके उनका इलाज कराने में मदद कर सकते हैं। राज्यपाल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की सेवाओं में सुधार पर कुछ ध्यान देने के लिए भी कहा। इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में 34,241 टीबी रोगियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि तपेदिक के इलाज के लिए पर्याप्त और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए लगभग 19,000 नि-क्षय मित्र बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- दुर्गा पूजा के बाद झारखंड सरकार बुलाएगी विशेष सत्र, आरक्षण बिल किया जाएगा पेशये भी पढ़ें:- दुर्गा पूजा के बाद झारखंड सरकार बुलाएगी विशेष सत्र, आरक्षण बिल किया जाएगा पेश

Comments
English summary
Jharkhand Governor Ramesh Bais launched the Prime Minister TB Free India Campaign
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X