क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM बोले- किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही हमारी सरकार, फसल विविधीकरण पर भी जोर

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से किसानों से अपील की गई है कि, वे धान की फसल की बजाए अन्य फसलों जैसे फल, फूल, सब्जियों की खेती करें। उन्होंने कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार देश के किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है. हरियाणा में भी किसानों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और इसके लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं. किसानों से जुड़ी योजनाओं के लाभ को अब सीधे खातों में भेजा जा रहा है. किसानों की समृद्धि के लिए कृषि और सम्बंधित विभागों की ओर से किसान समृद्धि शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में कृषि, बागवानी, मत्स्य और पशुपालन विभाग शामिल हुए हैं.

haryana government is encouraging farmers for organic farming, emphasis on crop diversification also

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ खेती में होने वाली पानी की क्षतिपूर्ति के लिए बीमा योजनाओं को लागू कर जोखिम प्रबंध की प्रणालियों को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है. कृषि क्षेत्र में फल, सब्जियां, डेयरी और मछली पालन जैसे उत्पादन के मामलों में तेजी से प्रगति देखी गई है. प्रगतिशील किसानों की इस उपलब्धि से देश के अन्य राज्यों के किसानों को इस दिशा में कार्य करने की प्रेरणा मिल रही है. सरकार कृषि क्षेत्र में विविधीकरण को बनाए रखते हुए उचित प्रसंस्करण तकनीक और बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए अपनी मंडियों के विस्तार के लिए भी प्रयासरत हैं.

चक्रवात जवाद से प्रभावित किसानों के लिए ओडिशा सरकार ने जारी किया 507 करोड़ रुपए का राहत पैकेजचक्रवात जवाद से प्रभावित किसानों के लिए ओडिशा सरकार ने जारी किया 507 करोड़ रुपए का राहत पैकेज

अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना लक्ष्य
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार अंत्योदय के भाव से काम कर रही है. सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही सरकार का मुख्य लक्ष्य है. मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 1 लाख रुपये की वार्षिक आमदनी वाले 1 लाख 50 हजार परिवारों को प्रथम चरण में आय बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत राज्य के 66 लाख परिवारों का डाटा उपलब्ध हुआ है, जिसके आधार पर उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए अंत्योदय ग्रामोदय मेले आयोजित किए जा रहे हैं.

haryana government is encouraging farmers for organic farming, emphasis on crop diversification also

अन्य फसलों की खेती करने का किया आह्वान
मुख्यमंत्री ने किसानों को धान की फसल की बजाए अन्य फसलों जैसे फल, फूल, सब्जियों की खेती करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भू-जल सीमित मात्रा में उपलब्ध है. भविष्य में इसे बचाए रखने के लिए हमें धान की खेती छोड़कर दूसरी फसलों को उगाना चाहिए. आज सरकार धान की खेती छोड़कर दूसरी खेती करने वाले किसानों को 7 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दे रही है.

किसानों की सुविधा के लिए 2 पोर्टल का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने हरियाणा प्रगतिशील किसान सम्मान योजना तथा सेम एवं कलर ग्रस्त भूमि सुधार योजना पोर्टल का शुभारंभ किया जिस पर किसान स्वयं को पंजीकृत कर लाभ उठा सकते हैं. पंजीकरण आज से शुरू हो चुका है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जनवरी है. कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री जेपी दलाल, एसीएस श्रीमति सुमिता मिश्रा, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर मौजूद रहे.

Comments
English summary
haryana government is encouraging farmers for organic farming, emphasis on crop diversification also
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X