keyboard_backspace

हरियाणा में अब तक 50 लाख लोगों को लग चुकी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने की वैक्‍सीनेशन में तेजी

By सरकारी न्यूज
Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा में अब तक 50 लाख लोगों ने कोरोना से बचाव का सुरक्षा चक्र पहन लिया है। ये वे लोग हैं, जो कोरोना-वैक्सीन लगवा चुके हैं। बीते बुधवार को 49 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 70 हजार लोगों ने कोरोना की जांच भी करवाई। स्वास्थ्य टीमों के प्रयासों की बदौलत सूबे में वैक्सीनेशन में काफी तेजी आई है।

in Haryana, 50 lakh people Vaccinated so far

राहत की दूसरी बात यह है कि, अब नए संक्रमितों की तुलना में करीब दोगुने लोगों के ठीक होने से रिकवरी रेट लगातार बढ़ता हुआ 89.14 फीसद पर पहुंच गया है। संक्रमण की दर 8.50 फीसद और मृत्यु दर 0.99 फीसद है। प्रत्येक 10 लाख लोगों पर तीन लाख 34 हजार 801 लोगों की जांच की जा रही है।

in Haryana, 50 lakh people Vaccinated so far

राकेश टिकैत बोले- कोरोना का रास्ता अस्पताल जाता है और किसान का रास्ता संसद, दोनों के रास्ते अलग हैंराकेश टिकैत बोले- कोरोना का रास्ता अस्पताल जाता है और किसान का रास्ता संसद, दोनों के रास्ते अलग हैं

पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 3002, फरीदाबाद में 874, सोनीपत में 659, हिसार में 853, अंबाला में 305, करनाल में 430, पानीपत में 909, रोहतक में 545, रेवाड़ी में 108, पंचकूला में 377, कुरुक्षेत्र में 170, यमुनानगर में 208, सिरसा में 687, महेंद्रगढ़ में 423, भिवानी में 298, झज्जर में 573, पलवल में 294, फतेहाबाद में 490, कैथल में 128, जींद में 397, नूंह में 19 और चरखी दादरी में 72 लोग ठीक हुए हैं।

in Haryana, 50 lakh people Vaccinated so far

राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 6818 नए मरीज मिले, 11 हजार 821 ठीक हुए, 153 की मौत
राज्‍य में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 6818 नए मरीज मिले हैं और 11 हजार 821 लोग ठीक हो गए। इस दौरान 153 लोगों की मौत भी हुई है। करनाल में 22, गुरुग्राम में 15, हिसार में 14, पानीपत में 10, अंबाला में नौ, भिवानी में आठ, कैथल और जींद में सात-सात, सोनीपत व यमुनानगर में छह-छह, फतेहाबाद व रेवाड़ी में पांच-पांच, सिरसा में चार, नूंह, झज्जर व कुरुक्षेत्र में तीन-तीन, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ व पलवल में दो-दो लोगों की मौत हुई है।

Comments
English summary
in Haryana, 50 lakh people Vaccinated so far
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X