UP के इन जिलों में आज हो सकती है झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट
लखनऊ, 25 मई: चिलचिलाती भीषण गर्मी से उत्तर प्रदेश की जनता को पिछले दो-तीन दिन में हुई झमाझम बारिश से कुछ राहत मिली है। तो वहीं, अब मौसम ने एक बार फिर करवट ली, जिसके चलते मौसम विभाग यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 मई तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हल्की से तीव्र बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं, 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवा
मौसम विभाग के मुताबिक, आज 25 मई को उत्तर प्रदेश 32 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अलग-अलग जिलों में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके अलावा कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश भी होगी। हालांकि, गर्मी से अभी छुटकारा नहीं मिलने वाला है।

इन 32 जिलों में हो सकती है बारिश
आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा में बूंदाबांदी से हल्की बारिश के आसार हैं।

28 मई तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी आने वाले चार से पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 24 से 28 मई के मध्य गरज चमक एवं धूल भरी आधी के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। दिन का तापमान भी सामान्य रहेगा। हवाओं की गति तेज रहने की संभावना हैं। इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी और गरज और चमक की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों लुढ़का पारा
बता दें कि पश्चिम यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद जिले में आसमान आग बरसा रहा था। मौसम बदलने से इन जिलों में राहत मिली है। वहीं बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा, झांसी, बांदा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर और चित्रकूट में भी पारा कुछ डिग्री लुढ़का है।