उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिसाल: गांव जाकर अनपढ़ों को शिक्षा देने में लगा है शाहे आलम

शाहे आलम रोज शाम को एक घण्टे की क्लास लेकर अनपढ़ लोगों को निरक्षर से साक्षर बना रहे हैं। वो अब तक गांव के लगभग 32 प्रतिशत लोगों को पढ़ना-लिखना सिखा चुके हैं।

By Oneindia Staff Writer
Google Oneindia News

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में अनपढ़ लोगों को मुफ्त शिक्षा देकर एक मुस्लिम युवक ने मिसाल पेश की है। इसका नाम शाहे आलम है। ये युवक गांव-गांव जाकर अनपढ़ बच्चों को पढ़ाता है और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करता है। जिससे लोग शिक्षित होकर जीवन में आगे बढ़ सकें।

अनपढ़ों को शिक्षित कर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं शाहे आलम

<strong>Read also:होली का रंग उतरा लेकिन हार का कैसे उतरेगा!</strong>Read also:होली का रंग उतरा लेकिन हार का कैसे उतरेगा!

संभल जिले के मोहिउद्दीन पुर गांव में ज्यादातर लोग अनपढ़ हैं। कोई भी गांव में नौकरी पेशा नहीं है। गांव के ही रहने वाले बीकॉम के छात्र शाहे आलम पुत्र मुशाहिद हुसैन गांव में अनपढ़ लोगों को पढ़ा रहा है और उन्हें अंधकार से बचा रहे है।

अनपढ़ों को शिक्षित कर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं शाहे आलम

वो रोजाना शाम को एक घण्टे की क्लास लेकर अनपढ़ लोगो को निरक्षर से साक्षर कर रहे है। वे अब तक अपने ट्यूशन के जरिये गांव के लगभग 32 प्रतिशत लोगों को साक्षर बना चुके है। गांव के लगभग आधे से ज्यादा बच्चों को फ्री ट्यूशन दे रहे है। शाहे आलम एनसीसी का छात्र भी है। समाज से जुड़े कार्य करने के लिए उन्हें तीन मेडल भी मिल चुके है।

अनपढ़ों को शिक्षित कर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं शाहे आलम

अनपढ़ लोगो को शिक्षा देने के लिए उनके साथी एनसीसी कैडेट विकास, मोनू, फ़िरोज,मदद करते हैं। उनकी टीम समाज सेवा से जुड़े हर कार्य में सहयोग करती है। शाहे आलम छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री के स्वछता अभियान कें लिये भी जागरूक कर रहे है।

अनपढ़ों को शिक्षित कर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं शाहे आलम

शाहे आलम रोज अपने पैसों से अखबार खरीदते हैं और बच्चों को अखबार पढ़ना सिखाते हैं। ताकि बच्चे देश दुनिया में घटित होने वाली समसामयिक जानकारी से अवगत हो सकें।

Read also:यूपी में कांग्रेस की हार के बाद राज बब्बर ने इस्तीफे की पेशकश कीRead also:यूपी में कांग्रेस की हार के बाद राज बब्बर ने इस्तीफे की पेशकश की

Comments
English summary
shahe alam aware to people for education in sambhal district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X