उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Hot Air Balloon in Varanasi:देव दीपावली से पहले शो शुरू, किराया और बाकी डिटेल जानिए

Google Oneindia News

वाराणसी, 17 अक्टूबर: वाराणासी में बुधवार से हॉट एयर बैलून शो का आगाज हो गया है। यह शो 19 नवंबर यानी देव दीपावली तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वाराणसी के लोगों, तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों को हॉट एयर बैलून में 1,000 फीट की ऊंचाई से काशी की खूबसूरती का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। बुधवार को काशी के लोगों ने इस शो का भरपूर मजा भी लिया है। वाराणसी में इस तरह का एक आयोजना चार साल पहले भी हुआ था, लेकिन इस बार देव दीपावली या कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से भी लोग काशी पहुंचते हैं।

वाराणसी में 17 से 19 नवंबर तक हॉट एयर बैलून शो

वाराणसी में 17 से 19 नवंबर तक हॉट एयर बैलून शो

वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के मुताबिक इस बैलून शो में 11 हॉट एयर बैलून शामिल किए गए हैं। प्रशासन की कोशिश है कि काशी में ऐसा शो हमेशा उपलब्ध रहे। प्रत्येक बैलून 1,000 फीट की ऊंचाई तक लोगों को ले जाकर उन्हें वाराणसी का नजारा दिखाएगा। वह बैलून के अंदर से पूरी काशी देख सकेंगे। एक बैलून में एकसाथ 30 लोग उड़ान भर सकेंगे। मंडलायुक्त के मुताबिक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने बैलून की यात्रा के लिए किराया भी तय कर दिया है। हॉट एयर बैलून शो के दौरान व्यवस्था बनी रहे इसके लिए वाराणसी पुलिस ने बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड के दस्तों को भी तैनात किया है। जिन लोगों को बुधवार को बैलून की सवारी का मौका मिला उनके लिए आसमान से काशी के घाटों को देखना कभी ना भुला पाने जैसा अनुभव रहा।

500 रुपये किराया और 45 मिनट की राइड

500 रुपये किराया और 45 मिनट की राइड

हॉट एयर बैलून की एक राइड करीब 45 मिनट की रखी गई है। प्रत्येक व्यक्ति को इसके लिए 500 रुपये भुगतान करने होंगे। मंडलायुक्त ने मंगलवार को बताया था कि वाराणसी में हॉट एयर बैलून के टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए चार स्टेशन चुने गए हैं। डोमरी, सीएचएस स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएलडब्ल्यू स्पोर्ट्स ग्राउंड और सिगरा स्टेडियम। हॉट एयर बैलून उड़ाने के लिए 8 पायलट बुलाए गए हैं, जिनमें से सात विदेशी पायलट हैं। विदेशों से आए पायलट और क्रू में पोलैंड के बताए जा रहे हैं, जो इस तरह के बैलून उड़ाने के लिए काफी अनुभवी हैं। इन बैलूनों की उड़ान पर एटीसी की निगरानी रहेगी; और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के निर्देशों के मुताबिक ही सभी स्टेशन आपसी तालमेल करके यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे।

कैसे उड़ान भरते हैं हॉट एयर बैलून ?

कैसे उड़ान भरते हैं हॉट एयर बैलून ?

हॉट एयर बैलून गरम हवा और जिस स्थान पर उन्हें उड़ान भरना है वहां पर हवा की दिशा के मुताबिक उड़ते हैं। गुब्बारे के अंदर आग से हवा को गरम किया जाता है, जिससे वह बाहर की हवा से हल्का हो जाता है। यह बैलून एक सिंथेटिक गुब्बारा होता है, जिसमें एक बड़ी सी बास्केट लगी रहती है, जिसमें क्रू और यात्री सवार होते हैं और गैस जलाने के लिए बर्नर होता है। इसके अलावा बैलून में सेफ्टी गियर भी उपलब्ध होते हैं।

इसे भी पढ़ें- POD rooms:भारतीय रेलवे का यह नया रिटायरिंग रूम कैसा है ? इसके बारे में सबकुछ जानिए और खुद देखिएइसे भी पढ़ें- POD rooms:भारतीय रेलवे का यह नया रिटायरिंग रूम कैसा है ? इसके बारे में सबकुछ जानिए और खुद देखिए

वाराणसी में हॉट एयर बैलून शो का बैकग्राउंड

वाराणसी में हॉट एयर बैलून शो का बैकग्राउंड

इससे पहले दिसंबर 2017 में भी काशी में गंगा के किनारे 10 दिनों तक हॉट एयर बैलून फेस्टिवल आयोजित किया गया था। तब उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ तालमेल से एक प्राइवेट टूर ऑपरेटर ने उसका आयोजन किया था। उस दौरान इस शो को बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली थी। तब एडवांस में बुकिंग कराने पर किराया 300 रुपये और तत्काल बुकिंग के लिए 500 रुपये रखा गया था। लेकिन, तब एक साथ सिर्फ 5 लोग ही उड़ान भर सकते थे और उड़ान का वक्त भी काफी छोटा था। (अंतिम तस्वीर-फाइल)

Comments
English summary
Hot air balloon show starts in Varanasi, fare is Rs 500 and 30 people can fly in single ride, event will go on till Dev Diwali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X