उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मच्छरदानी में लगी आग में जल गई महिला, लोग देखते रहे तमाशा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गयी। स्थानीय लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी महिला को आग की लपटों से बचाने की कोशिश तक नहीं की। पुलिस को भी सूचना दी गयी लेकिन वह भी एक घंटे बाद पहुंची। उसने भी आग बुझाने की कोई कोशिश नहीं की जब तक वृद्ध महिला का बेटा नहींं आ गया।

दिल झकझोर देने वाली तस्वीर

दिल झकझोर देने वाली तस्वीर

दिल झकझोर देने वाली यह तस्वीर गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की है। गुरसहायगंज कोतवाली के इन्द्रानगर मोहल्ले में चन्द्रकला देवी नाम की एक वृद्धा अपने बेटे के साथ रहती थी। बेटा कमलेश मां को घर में छोड़ कर खेत पर चला गया तभी अचानक वृद्धा की चारपाई में लगी मच्छरदानी में आग लग गयी। शारीरिक रूप से कमजोर महिला आग की चपेट में आ गयी। बेटे को स्थानीय लोगों ने खबर दी।

बेटे के आने का इंतजार करती रही पुलिस

बेटे के आने का इंतजार करती रही पुलिस

जब तक बेटा घर पहुंचा तब तक उसकी मां को आग ने अपने आगोश में समा लिया था। मृतका के पुत्र का साफ़ तौर से कहना है कि उसकी मां आग की लपटों में जब जल रही थी उस वक्त पुलिस आ चुकी थी लेकिन उसके बावजूद किसी ने आग बुझाने की कोशिश तक नहीं की। आखिर में जब वह पूरी तरह जल गई तब पुलिस ने उसको आग बुझाने के लिए कहा।

पुलिस ने किया 'झूठा' दावा

पुलिस ने किया 'झूठा' दावा

हलांकि इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मी कान्त का कहना है कि पुलिस देरी से नहीं बल्कि समय पर पहुंच गई थी और आसपास के लोगों ने आग बुझाई तब तक वृद्धा जल चुकी थी। पुलिस का यह दावा सही नहीं है क्योंकि तस्वीरों से साफ है कि पुलिस मौजूदगी में वृद्धा के लड़के ने पानी डालकर आग बुझाई जब वह पूरी तरह जल गई।

<strong>इसे भी पढ़ें: बाइक के साथ जले हुए युवक को देख कांप गई रूह, पुलिस भी दहल गई</strong>इसे भी पढ़ें: बाइक के साथ जले हुए युवक को देख कांप गई रूह, पुलिस भी दहल गई

Comments
English summary
An old woman died after burnt in fire of mosquito net in Kannauj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X