उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हादसों से दहला UP: बीते 24 घंटों में दर्जन भर से ज्यादा मौतें, कहीं स्कूल बस पलटी तो कहीं कार

अलग-अलग ज़िलों में अबतक हुए बड़े हादसों ने स्कूल के बच्चों समेत दर्जन भर लोगों की जान ले ली है। कहीं पिकनिक के लिए जा रही स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई तो कहीं बीच सड़क पर मृत पड़े जानवर को बचाने में कार।

Google Oneindia News
accidents uttar pradesh school tour bus prayagraj basti etawah jhansi many died news car bike

उत्तर प्रदेश को बीते 24 घंटों में हुए हादसों ने दहला कर रख दिया है। प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों में अबतक हुए बड़े हादसों ने स्कूल के बच्चों समेत दर्जन भर लोगों की जान ले ली है। कहीं पिकनिक के लिए जा रही स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई तो कहीं बीच सड़क पर मृत पड़े जानवर को बचाने में कार। एक दुखद हादसे में तो सात जन्मों का बंधन निभाने वाले पति-पत्नी ने एक साथ ही दम तोड़ दिया। वैसे देखा जाए तो हादसा एक ऐसी अनहोनी है जिसपर किसी का बस नहीं चलता। कहने वाले यह भी कहते हैं कि होनी को कोई नहीं टाल सकता, जो होना है वो होकर रहेगा। हादसों में किसकी गलती है और किसकी नहीं यह तो बाद का विषय होता है पर सत्य तो यह है कि गलती किसी की भी हो, अचानक हुए हादसों में निर्दोषों की जान जाना सबसे अधिक दुखद होता है।

स्कूली बच्चों से भरी टूरिस्ट बस पलटी, 2 बच्चों की मौके पर मौत

स्कूली बच्चों से भरी टूरिस्ट बस पलटी, 2 बच्चों की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हंडिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सैदाबाद भेस्की में शनिवार की सुबह जौनपुर से प्रयागराज कांति देवी पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही टूरिस्ट बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुखद दुर्घटना में 2 बच्चो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए l दुर्घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर डीसीपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल एसडीएम हंडिया रमेश मौर्य, क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार, थाना प्रभारी हंडिया धर्मेंद्र दुबे मय फोर्स के साथ बस के अंदर फंसे गंभीर रूप से घायल बच्चों को बाहर निकाला और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा दिया l

मृत जानवर को बचाने के चक्कर में 3 की मौत

मृत जानवर को बचाने के चक्कर में 3 की मौत

वहीं दुसरे बड़े हादसे में बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर दुघौरा गांव के पास भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की की दर्दनाक मौत हो गई है। कार में सवार घायल नीरज पटेल ने बताया कि धीरज सिंह, सोनू और दिलीप गोरखपुर से मीटिंग के लिए लखनऊ जा रहे थे। यमुना फाइनेंस कंपनी में यह लोग काम करते हैं। उन्होंने बताया कि हाइवे पर मरा हुआ जानवर पड़ा था वहीं तेज रफ्तार में कार का पहिया उस पर चढ़ गया और कार डिसबैलेंस हो कर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घटना के समय धीरज सिंह की मौके पर मौत हो गई और दो लोगों की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भरी कराया गया है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है, साथ ही घायलों को समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से भी एक दुखद हादसा सामने आया है जिसमे मंगलपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव व शाहपुर के बीच में एक ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन के गेट पर खड़ा था और किसी कारणवश वह नीचे गिर गया और ट्रेन से काट गया। झींझक रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना मिलते ही मंगलपुर थाना पुलिस और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बताया गया मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के प्रयास शुरू किए जा रहे वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।

सर्राफा व्यापारी की मौत

सर्राफा व्यापारी की मौत

जनपद फर्रुखाबाद के बेवर से इटावा अपने घर आते वक्त बाइक सवार 40 वर्षीय प्रदीप सिंह की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक सराफा व्यापारी था जो सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पक्का बाग का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि दुर्घटना थाना बसरेहर क्षेत्र के कृपालपुर गांव के पास की है जिसमे किसी अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार सर्राफा व्यापारी प्रदीप कुमार को टक्कर मारी गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मृतक को फ़ौरन अस्पताल भी पहुंचाया गया। पर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया और अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी।

सात जन्मों का बंधन निभाने वालों का साथ-साथ हो रहा पोस्टमार्टम

सात जन्मों का बंधन निभाने वालों का साथ-साथ हो रहा पोस्टमार्टम

ऐसे ही एक और दर्दनाक हादसे में झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे एक बार फिर लाल हो गया। आज हुई इस दुखद सड़क दुर्घटना में पति और पत्नी की जान चली गई। जानकारी के अनुसार गोविंदास पुत्र ग्यासी लाल अपनी पत्नी शांति देवी के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव रास पहाड़िया से झांसी की तरफ नेशनल हाईवे से जा रहे थे। तभी एक चार पहिया कार ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ रानीपुर पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा शांति देवी को मृत घोषित कर दिया गया। तो वही गोविंदास की हालत गंभीर होने पर तत्काल ही मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया। झांसी पहुंचने के पहले ही गोविंदास ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके से भाग रही गाड़ी को लहचूरा थाना क्षेत्र में पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया। तो वही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

हादसे में मौत के मामले में भारत पहले पायदान पर

हादसे में मौत के मामले में भारत पहले पायदान पर

भारत में हर साल करीब डेढ़ लाख लोगों की सड़क हादसे में मौत होती है। दुनिया में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा भारत में है। अप्रैल 2022 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा को बताया कि सबसे ज्यादा सड़क हादसों के मामले में भारत दुनिया के देशों में तीसरे नंबर पर है। वहीं सड़क हादसे में मौत के मामले में भारत पहले पायदान पर है। हादसे में होने वाली मौतों से पीड़ित परिवार बिखर जाता है। अगर कमाऊ सदस्य की सड़क हादसे में मौत हो जाए तो पीड़ित परिवार भावनात्मक रूप से तो टूटता ही है, आर्थिक रूप से भी टूट जाता है। ऐसे में जानना जरूरी है कि किसी सड़क हादसे में कोई व्यक्ति दुर्भाग्य से जख्मी हो जाए या उसकी मौत हो जाए तो संबंधित व्यक्ति या पीड़ित परिवार कैसे मुआवजा हासिल कर सकता है। इसकी प्रक्रिया क्या है? ट्राइब्यूनल या कोर्ट के इससे जुड़े महत्वपूर्ण फैसले क्या हैं?

UP : मैं भी गोरखपुर की बेटी हूं,माफ कर दीजिए मेरे दामाद को- सुशीला सरोजUP : मैं भी गोरखपुर की बेटी हूं,माफ कर दीजिए मेरे दामाद को- सुशीला सरोज

Comments
English summary
accidents uttar pradesh school tour bus prayagraj basti etawah jhansi many died news car bike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X