क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2022 : हैदराबाद ने ओडिशा को हराया, आकाश को मिला 'हीरो ऑफ द मैच अवार्ड'

Google Oneindia News

गोवा, 27 जनवरी: हैदराबाद एफसी ने ओडिशा के खिलाफ हाई स्कोरिंग मुकाबला जीतकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में अपने शीर्ष स्थान को मजबूती दी। गुरुवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले को हैदराबाद ने 3-2 से जीता। छठी जीत से निजाम्स 13 मैचों में 23 अंक लेकर तालिका के टॉप पर बरकरार हैं। कोच मैनोलो मार्क्युएज की टीम ने छह मैच जीते हैं और पांच ड्रा खेले हैं। वहीं, ओड़िसा अपनी छठी हार के बाद सातवें स्थान पर बरकरार है। कोच किनो गार्सिया की टीम 13 मैचों में पांच जीत और दो ड्रा से 17 अंक जुटा चुकी है। मैच में एक गोल करने और एक अस्टिस्ट करने के अलावा बाएं फ्लैंक पर प्रभाव डालने के लिए लेफ्ट बैक आकाश मिश्रा को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

ISL 2022

मैच में हैदराबाद की हाई-प्रेसिंग का बोलबाला रहा, क्योंकि निजाम्स ने एक गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ ताबड़तोड़ हमले बोले और जोएल चेनेसे, जाओ विक्टर आकाश मिश्रा के एक-एक गोल से जीत हासिल की। पहले हाफ में दबदबा बनाने के बावजूद निजाम्स स्कोरिंग के अवसर बार-बार चूकने के कारण 0-1 पिछड़ गए। मध्यांतर के ठीक पहले गोल खाने से पहले तक हैदराबाद के खिलाड़ियों ने लगातार हाई-प्रेसिंग करके ओडिशा की डिफेंस को बार-बार दबाव में डाला और अपने लिए कई अवसर बनाए। इसके परिणाम स्वरूप हैदराबाद की तरफ से लक्ष्य पर 3 सटीक शॉट लगाए गए जबकि लक्ष्य से भटकने वाले शॉट की संख्या 8 रखी। वहीं, ओड़िसा के जेरी ने "सौ सुनार की और एक लोहार की" कहावत को चरितार्थ कर दिया। क्योंकि यही एक शॉट ओडिशा की तरफ से लिया गया, जिस पर गोल हुआ।

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने बताया विराट कोहली के बाद अगले टेस्ट कप्तान का नाम

मैच का पहला गोल स्टॉपेज टाइम से ठीक पहले 45वें मिनट में आया और फॉरवर्ड माविमिंगथांगा ने ओड़िसा एफसी को 1-0 से आगे कर दिया। हैदराबाद की डिफेंस पर हाई-प्रेसिंग के बाद बने हमले में मलयशियाई अटैकिंग मिडफील्डर लिनडोन क्रैस्निकी ने गेंद बॉक्स के अंदर थ्रू पास आगे डाला, जिस पर बायीं तरफ से फॉरवर्ड नंदाकुमार सेकर ने क्रॉस डाला और गेंद हैदराबाद के डिफेंडर से लगने के बाद जेरी के पैरों से गोलपोस्ट के अंदर चली गई।

51वें मिनट में जोएल चेनेसे ने हैडर से गोल करके हैदराबाद को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। बाएं फ्लैंक पर आकाश मिश्रा ने हाफलाइन से गेंद लेकर एक तेज-तर्रार रन बनाया और फिर एक सटीक क्रॉस डाला, जिसे ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड ने छह गज की दूरी से हैडर लगाकर गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा दिया। 70वें मिनट में कप्तान जाओ विक्टर के बेहतरीन गोल से हैदराबाद 2-1 से आगे हो गई। आशीष राय से पास लेने के बाद ब्राजीली डिफेंसिव मिडफील्डर ने बॉक्स के ठीक बाहर से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गोल किया, जबकि ओडिशा के गोलकीपर अर्शदीप अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाने के बावजूद गेंद से दूर रह गए।

73वें मिनट में आकाश मिश्रा ने दमदार हैडर लगाकर निजाम्स की बढ़त को 3-1 कर दिया। दाहिने फ्लैंक पर मिली एक फ्री-किक पर मोहम्मद यासिर ने नपा-तुला गेंद बॉक्स के अंदर डाला, जिसे आकाश ने हैडर से सटीक हैडर लगाकर गोलपोस्ट की दिशा दिखा दी। उन्हें इस गोल में असिस्ट किया साथी फॉरवर्ड रेडीम त्लांग ने। 84वें मिनट में ब्राजीली फॉरवर्ड जोनाथस क्रिस्टियान के गोवा से ओडिशा ने अंतर कुछ कम करके स्कोर 2-3 कर दिया। दोनों टीमों के बीच यह मैच भी हाई स्कोरिंग रहा और परिणाम भी निजाम्स के पक्ष में रहा। पिछली बार सीजन के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं, तब निजाम्स ने ओडिशा को 6-1 से रौंदा था।

Comments
English summary
ISL 2022: Hyderabad beat Odisha, Aakash get 'Hero of the Match Award'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X