क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2022: प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भिड़ेंगे ओड़िसा और चेन्नइयन

Google Oneindia News

गोवा, 15 फरवरी: चेन्नइयन एफसी और ओड़िसा एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बुधवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में "करो या मरो" के मुकाबले में भिड़ेंगे।

ISL 2022: Chennaiyin FC and FC Odisha hopes for a playoffs berth in do-or-die affair

ओड़िसा 16 मैचों में छह जीत और तीन ड्रा से 21 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। चेन्नइयन 16 मैचों में 19 अंकों के साथ उससे एक स्थान नीचे आठवें पायदान पर है। इन दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचना टेड़ी खीर है, क्योंकि लीग में अब केवल चार दौर के मैच ही खेले जाने हैं। बुधवार को इन दोनों में से जो भी टीम हारती है, तो उसके लिए आगे बढ़ना असंभव हो जाएगा।

ओड़िसा को पिछले मैच में मुंबई सिटी एफसी से 1-4 की करारी शिकस्त मिली थी जबकि चेन्नइयन को गोवा ने 5-0 से रौंदा था, जिसके कारण कोच बोजिदार बांदोविच को अपना पद छोड़ना पड़ा। सहायक कोच सबिर पाशा की देखरेख में चेन्नइयन बुधवार को मैदान पर उतरेगी। चेन्नइयन पिछले चार मैचों से जीत से दूरी है और इनमें से तीन मुकाबलों में तो वो गोल नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें- कोहली की फॉर्म पर किया सवाल तो मीडिया पर भड़के रोहित, बोले- अगर आप लोग कुछ दिन चुप रहें तो..
पाशा ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "हमें इस समय समझदार होना होगा। यह एक चुनौती है और हमें उसके अनुसार ढालना होगा। यह बतौर कोच मेरे लिए एक चुनौती है। हमें खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की जरूरत है। अगर, हम एक बार ऐसा कर सके हैं, तो हम एक मजबूत टीम होंगे। मेरा पहला काम टीम को एकजुट करना और उनसे सर्वश्रेष्ठ परिणाम निकलवाना होगा।"

दूसरी ओर, ओड़िसा को जीत शीर्ष चार के करीब पहुंचाएगी। कोच किनो गार्सिया ने कहा कि हमने मुंबई से भारी-भरकम हार को पीछे छोड़ दिया है और हमारा सारा ध्यान चेन्नइयन के खिलाफ मैच पर लगा है। बकौल गार्सिया, "हमने सारा ध्यान रिकवरी पर केंद्रित किया है क्योंकि हमें कम अंतराल में दो मैच खेलने हैं।"

ओड़िसा की बैक-लाइन की लड़खड़ाहट पर उन्होंने कहा, "यह समस्या सिर्फ डिफेंस की नहीं बल्कि पूरी टीम की है। जब हम एक गोल खाते हैं तो पूरी टीम जवाबदेह होती है। हमें कुछ पहलुओं में सुधार करने की जरूरत है। हम सुधार की राह पर हैं और हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"

आगामी मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, "यह मैच दोनों के लिए एक मुश्किल मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमें बड़ी पराजय के बाद मैदान पर उतर रही हैं। दोनों जीत के लिए जाएंगी और यह एक अच्छा मैच होगा।"
पिछली बार सीजन के पहले चरण में जब ये दोनों टीमों आपस में भिड़ी थीं, तो चेन्नइयन ने ओड़िसा को 2-1 से हराया था।

English summary
ISL 2022: Chennaiyin FC and FC Odisha hopes for a playoffs berth in do-or-die affair
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X